पटनाः राजनीति को लेकर एक बात हमेशा कही-सुनी जाती रही है कि सत्ता के लिए क्या पिता-क्या भाई, क्या दादा-क्या पूर्वज-पटदार, सभी नातों और रिश्तों से बस एक संबंध रह जाता है, वह है उन्हें मौका या फिर सीढ़ी समझने का. वक्त-वक्त पर राजनीति ने इस कथन को साबित भी किया है.
कांग्रेस पर भी अक्सर पूर्वजों के नाम पर वोट मांगने और राजनीति के आरोप लगते रहे हैं, तो कई बार सत्ता हथियाने के लिए अपने ही पिता-भाई के विरुद्ध जाने वाले रिश्ते भी नजर आए हैं.
चिराग पासवान श्रद्धांजलि की रिहर्सल कर रहे थे
रिश्ते को सीढ़ी बनाकर सत्ता के आसन पर पहुंचने की कोशिश के नए उदाहरण में ताजा नाम लिया जा रहा है LJP के चिराग पासवान (Chirag Paswan) का. इसकी वजह लग रहा है Chirag Paswan खुद हैं.
स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है ।
ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है ।
जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा । pic.twitter.com/hO53tLXCVN
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 27, 2020
एक Viral Video को आधार मान कर कहा जा रहा है कि Chirag ने अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के निधन के मौके को भुनाया है. वह वीडियो में बकायदे पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए कैमरे के सामने रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं.
यह है वीडियो में
वायरल वीडियो में चिराग पासवान अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास के कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं. वह कह रहे हैं कि cut-Edit, Cut Edit कर लेंगे, फिर कहते हैं कि हम एक ही कैमरा Use कर रहे हैं..
यहां तक कि उन्होंने Light के Reflection और बालों के रंग को लेकर भी चर्चा कर ली. फिर आखिर में हंसते हुए कहते हैं, यार क्या बोलना था मैं तो भूल गया.
चिराग अपने पिता की श्रद्धांजलि के लिए शब्द भूल गए!
सचमुच, अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए क्या बोलना है? चिराग पासवान यह भूल गए. इस Viral Video के बाद से लोजपा पर सवाल उठ रहे हैं और विपक्षी दलों ने Chirag Paswan को घेरे में लिया है.
कांग्रेस नेत्री और पार्टी के सोशल मीडिया विंग ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए चिराग पासवान के ऊपर हमला बोला है. यूपी कांग्रेस की नेता पंखुरी पाठक ने टि्वटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों की वजह से ही राजनीति बदनाम है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग अपने पिता के निधन के अगले दिन कैमरे के सामने खड़े हो गए. कैसे इस मौत को भुनाया जाए इसके लिए ठहाकों के साथ अपने आस-पास लोगों से वो वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं. इतना ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है.
अपनी सफाई में बोले चिराग
चिराग ने वायरस वीडियो पर कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा की वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं.
#WATCH मेरी समझ में नहीं आ रहा की वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं।... सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए : चिराग पासवान, वायरल वीडियो पर pic.twitter.com/n0rAyHIGNO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020
सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए.
यह भी पढ़ें- बिहार में NDA की बहार, फिर से नीतीशे कुमार!
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...