नई दिल्ली: कोविड संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, इस बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है.
राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की सलाह
कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह भी दी.
चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है. चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक बूथ का प्रबंधन विशेष रूप से महिलाओं द्वारा किया जाएगा.
नहीं होगी कोई फिजिकल रैली
चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया है कि 15 जनवरी तक कोई रोड शो नहीं होगा. पद यात्रा, बाइक रैली पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगाई. कोई रैली फिजिकल नहीं होगी.
15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा pic.twitter.com/gkBRTsnYiZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2022
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ये फैसला स्वागत योग्य है.
जिस तरह से कोरोना के मामलों की संख्या एकदम से बढ़ी है, चुनाव आयोग का ये निर्णय निश्चित की स्वागत योग्य है: 15 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध पर केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत #COVID19 pic.twitter.com/MXvI4dIjbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2022
उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरण में मतदान किए जाएंगे. वहीं मणिपुर में दो चरण की वोटिंग होगी. इसके अलावा उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में सिर्फ एक ही चरण में वोटिंग होगी. 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- Election से जुड़ी सारी जानकारी: 10 मार्च को 5 राज्यों में होगी मतगणना, जानिए कब-कब होगी वोटिंग
10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ वोटर हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.