Election से जुड़ी सारी जानकारी: 10 मार्च को 5 राज्यों में होगी मतगणना, जानिए कब-कब होगी वोटिंग

Assembly Election 2022 Dates Announcement Live Update: चुनाव आयोग 5 राज्यों की चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने रोड शो, पद यात्रा पर रोक लगाई है. 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे. आपको बता दें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं. आपको इस रिपोर्ट में चुनाव से जुड़ी हर एक जानकारी हासिल करिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 8, 2022, 04:31 PM IST
  • 5 राज्यों की चुनावी तारीखों का ऐलान
  • जानिए कब-कब होंगे विधानसभा चुनाव
Election से जुड़ी सारी जानकारी: 10 मार्च को 5 राज्यों में होगी मतगणना, जानिए कब-कब होगी वोटिंग
Live Blog

8 January, 2022

  • 16:15 PM

    पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा
    दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा
    तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा
    चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा
    पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा
    छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा
    सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा

    उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान किया जाएगा
    उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा
    गोवा में 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा
    पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा
    मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान किया जाएगा

    10 मार्च को मतगणना होगी, सभी राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे

  • 16:12 PM

    10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.

  • 16:07 PM

    15 जनवरी तक कोई रोड शो नहीं होगा. पद यात्रा, बाइक रैली पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगाई. कोई रैली फिजिकल नहीं होगी.

  • 16:06 PM

    चुनाव के दौरान कोई भी नेता 15 जनवरी तक पद यात्रा, रोड शो, रैली नहीं कर सकेंगे.

  • 16:02 PM

    चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को फ्रंट लाइन वर्कर की तरह ट्रीट किया जाएगा और उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी: चुनाव आयुक्त

  • 16:00 PM

    गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं.

  • 15:59 PM

    मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है. 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है: दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

  • 15:55 PM

    कोरोना पर चुनाव आयुक्त ने शायराना अंदाज में कहा कि 'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है.'

  • 15:51 PM

    पैसे के दुरुपयोग पर आयोग की कड़ी नजर रहेगी. सभी एजेंसियों को हिदायत दी गई है कि शराब, ड्रग, पैसे बाटने वालों पर सख्ती से नजर रखने और कार्रवाई की जाए.

  • 15:47 PM

    चुनाव आयोग ने बताया कि 1620 पोलिंग स्टेशन सिर्फ महिलाएं संचालित करेंगी.

  • 15:46 PM

    उम्मीदवारों को खुद पर लगे आरोपों की जानकारी अखबार और चैनलों पर 3 बार देनी होगी. सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी होगी.

  • 15:45 PM

    सभी मतदान कक्ष ग्राउंड फ्लोर पर होंगे. कोरोना को देखते हुए ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए. 80+ लोगों को पोस्टल वोटर की सुविधा.

  • 15:43 PM

    कोविड को देखते हुए सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर का पोलिंग बूथ पर प्रयोग होगा: चुनाव आयुक्त

  • 15:42 PM

    नए मतदाताओं, महिलाओं और दिव्यांगों मतदाताओं को जोड़ने पर काम किया. 5 राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई: चुनाव आयुक्त

  • 15:42 PM

    राजनीतिक दलों से चुनाव को लेकर चर्चा हुई. मणिपुर के भी अधिकारियों और नेताओं से वर्चुअल बातचीत हुई. राज्यों के स्वास्थ सचिवों से चुनाव को लेकर बातचीत हुई: चुनाव आयुक्त

  • 15:41 PM

    तीन मुद्दों के तहत चुनाव कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, आसानी से पूरी प्रक्रिया हो और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो: चुनाव आयुक्त

  • 15:40 PM

    सुशील चंद्रा ने बताया कि पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से चुनाव कराने में काफी चुनौती है. चुनावों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा.

  • 15:39 PM

    मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 'गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभाओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है. भारतीय संविधान के अनुसार निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि समय पर चुनाव कराए जाएं.'

  • 15:33 PM

    चुनाव आयोग ने बताया, पिछले 6 महीनों से विधानसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं.

  • 15:23 PM

    चुनाव आयोग के अधिकारी दफ्तर में पहुंच चुके हैं. नियमों के तहत पहले सभी अधिकारी एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद आयोग तारीखों का ऐलान करेगा.

  • 15:21 PM

    भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

  • 15:20 PM

    हरीश रावत ने कहा है कि 'कांग्रेस बड़ी उत्सुकता से चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है ताकि आचार संहिता प्रभावी हो सके और भाजपा जो आचार संहिता का उल्लंघन दर उल्लंघन करती जा रही है, उल्टी सीधी घोषणाएं कर रही है, आदेश कर रही है, इन सबसे राज्य को निजात मिल जाएगी, इसलिए हम बहुत उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, और सबसे बड़ी बात आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की विदाई की घंटी बज जाएगी.'

  • 15:19 PM

    चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है.

  • 14:55 PM

    आईपीएस एलआर कुमार, आशीष तिवारी और अविनाश पांडे को चुनाव सेल में तैनात किया गया, जिलों को फोर्स एलॉटमेंट की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

  • 14:54 PM

    लखनऊ: यूपी पुलिस मुख्यालय में चुनाव सेल बनाया गया. एडीजी और आईजी लॉ एंड ऑर्डर की अगुवाई में चुनाव सेल बनाया गया.

  • 14:52 PM

    गोवा में RPI ने चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया है इसके बदले गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ बैठक कर रामदास अठावले ने मांग की है कि अगर बीजेपी गोवा में सत्ता स्थापित करती है, तो आरपीआई को सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए.

  • 14:51 PM

    वहीं मणिपुर में 2 सीटों की मांग की गई है और अगर बीजेपी यहां पर रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई को 2 सीटें नहीं देती है तो RPI यहां करीब 17 सीटों पर  चुनाव लड़ेगी.

  • 14:51 PM

    उत्तराखंड में रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई चुनाव लड़ेगी. इन राज्यों में वो पहले बीजेपी के साथ अलायंस की कोशिश कर रहे हैं, यूपी में 4 से 5 सीटें उन्होंने मांगी है और अगर बीजेपी सीटें नहीं देती है तो करीब 25 सीटों पर इनकी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी.

  • 14:47 PM

    विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वीरेश कुमार भावरा पंजाब के नए डीजीपी नियुक्त किए गए. पीएम मोदी की सुरक्षा लापरवाही के बाद पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पद से हटाए गए.

  • 14:35 PM

    पंजाब कांग्रेस की इस बैठक से ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि  9 विधायकों का टिकट कटनी लगभग तय माना जा रहा है.

  • 14:34 PM

    इस बैठक में करीब 25 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार शनिवार को 15 से 16 नामों पर सीसी ने अंतिम मुहर लगा दी है.

  • 14:33 PM

    कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ व अन्य कई नेताओं से चर्चा कर करीब 35 उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति बनने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को इन नामों को सौंप दिया है.

  • 14:31 PM

    पार्टी की इस सीईसी बैठक से पहले उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर पंजाब कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अब तक 4 दौर की बैठकें दिल्ली में हो चुकी हैं.

  • 14:31 PM

    पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की पहली बैठक बुलाई. यह बैठक वर्चुअल तौर पर आयोजित की गई.

  • 14:29 PM

    कोरोना के संकट को देखते हुए यूपी में चुनाव का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा. मतदान के टाइमिंग को एक घंटे बढ़ाया जाएगा.

  • 14:27 PM

    टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन कर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है.

  • 14:27 PM

    मतदाता सूची वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, यूपी के नागरिक अपना नाम वेबसाइट पर जरूर चेक करें.

  • 14:25 PM

    यूपी में 21 लाख 40 हजार 278 नाम मतदाता सूची से काटे गए. 80 साल से ज्यादा मतदाताओं की संख्या 24 लाख 3 हजार 296 है.

  • 14:24 PM

    18-19 वर्ष के 14 लाख 66 हजार 470 नाम जोड़े गए. यूपी में 18-19 वर्ष के कुल 19 लाख 89 हजार 902 मतदाता हैं.

  • 14:23 PM

    यूपी में कुल 15 करोड़ 2 लाख 84 हजार 5 (15,02,84,005) मतदाता हैं. यूपी में 52 लाख 80 हजार 882 नए मतदाता जोड़े गए हैं.

  • 14:22 PM

    यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी हो गई है. यूपी चुनाव में कुल 1 लाख 74 हजार 351 पोलिंग स्टेशन बनाए गए.

  • 14:19 PM

    अखिलेश यादव ने कहा कि 'सपा की लीगल टीम बीजेपी की आईटी सेल चलाने वाले पर FIR कराएगी. दिल्ली में बैठकर झूठ फैला रहे हैं कि जब मैं फ्रांस गया था तो मेरे साथ पीयूष जैन गए थे. ये झूठ फैलाया है, झूठी तस्वीरें फैला रहे हैं. हम तहरीर देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई हो.'

  • 14:16 PM

    अखिलेश यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि '300 यूनिट बिजली फ्री और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देने का फैसला लिया है.'

  • 14:15 PM

    यूपी चुनाव से पहले एसपी-बीजेपी में पोस्टर वार शुरू हो चुका है. बीजेपी के पोस्टर्स का जवाब देने के लिए एसपी ने लखीमपुर में लगाए फर्क साफ है के पोस्टर..

  • 14:11 PM

    सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि 'अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम छात्रों, नौजवानों और आगे की पढ़ाई करने वालों को लैपटॉप उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे.'

  • 14:07 PM

    मतदान कार्यक्रम के अलावा, पूरे भारत में मामलों की बढ़ती संख्या के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल की भी घोषणा की जाएगी.

  • 14:05 PM

    यूपी में निषाद पार्टी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसका ऐलान कर किया है. आपको बता दें, बीजेपी के साथ पार्टी ने गठबंधन किया है.

  • 14:02 PM

    यूपी सरकार के ATS कमांडो सेंटर बनाने पर समाजवादी पार्टी भड़क उठी है. सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों को डराने की साजिश हो रही है.

  • 13:55 PM

    कोरोना के चलते नहीं टाले जाएंगे चुनाव!

    5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है, इससे ये साफ हो गया है कि अब कोरोना की वजह से विधानसभा चुनाव टाले नहीं जाएंगे. 

ट्रेंडिंग न्यूज़