दिलचस्प तीन-तरफ़ा मुकाबला है द्वारका सीट पर

द्वारका सीट पर पार्टियां वही हैं लेकिन उनके चेहरे बदल गए हैं..पिछली बार के जीते बड़े प्रत्याशी को आम आदमी पार्टी ने टिकट ही नहीं दिया..दाल में बड़ा काला है क्योंकि ये जीते हुए वर्तमान विधायक भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 26, 2020, 03:32 PM IST
    • वर्तमान विधायक प्रत्याशी शास्त्रीजी के पोते हैं
    • द्वारका सीट पर हुआ गड़बड़झाला
    • आप का प्रत्याशी अब बदल गया है
    • शास्त्री जी के पोते की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
    • भाजपा के प्रत्याशी हैं प्रद्युम्न राजपूत
दिलचस्प तीन-तरफ़ा मुकाबला है द्वारका सीट पर

नई दिल्ली. दिल्ली चुनावों में दिल्ली के लोग हर चुनावी रंग देख रहे हैं. चाहे वह भ्रष्टाचार का काला रंग हो या अवसरवाद का मटमैला रंग, चाहे परदे के पीछे से टिकट बेचने का हरे नोटों वाला रंग हो चाहे अपनी दम पर  चुनाव लड़ने वाले ईमानदार प्रत्याशी के आदर्श का सफ़ेद रंग - जनता दिल्ली के इस इंद्रधनुषी चुनाव में जम्हूरियत का जमूरा मात्र बन कर रह गई है. 

द्वारका सीट पर गड़बड़झाला 

जम्हूरियत में जनता को जमूरा बना कर रखने वाली नेतागिरी के हज़ार कारण हैं और हज़ार प्रमाण भी हैं. इनके बीच ऐसी ही एक मिसाल आपको द्वारका में दिख जायेगी जहां पर देश के सत्यनिष्ठ प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्री के पोते आदर्श शास्त्री, जो कि यहां आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, को आम आदमी पार्टी ने टिकट ही नहीं दिया..क्योंकि टिकट तो किसी और को देना था. जिस जनता ने शास्त्री जी को जिता कर यहां विधायक बनाया था, उस आम आदमी वाली जनता को भाव नहीं दिया तथाकथित आम आदमी की पार्टी के केजरीवाल ने. उन्होंने टिकट उसे दिया जिससे कुछ हासिल हो सके. 

आप का प्रत्याशी अब बदल गया है 

आप यानी आम आदमी पार्टी के नेता का चाल और चरित्र बदल गया है तो प्रत्याशी तो बदलना ही था. केजरीवाल ने जनता की पसंद को धता बता कर पुराने धुर-कांग्रेसी महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को टिकट दे दिया है. महाबल मिश्रा द्वारका से विधायक भी रह चुके हैं और पूर्वांचल से आते हैं इसलिए पूर्वांचलियों के वोटों के बड़े जुगाड़ू स्तम्भ भी हैं. लेकिन उनकी छवि भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है. अब ऐसे नेता के बेटे को टिकट देना कांग्रेसी वंशवाद के पेड़ को पानी देना है जो नकली आम आदमी वाले असली केजरीवाल कर रहे हैं.

शास्त्री जी के पोते की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में द्वारका विधानसभा सीट एक दिलचस्प चुनावी नज़ारा पेश कर रही है. यहां के वर्तमान विधायक आदर्श शास्त्री को उनकी अपनी पार्टी ने अपमानित किया तो कांग्रेस ने अपना लिया है और अब वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं टिकट न मिलने से नाराज़ हो कर कांग्रेस को पानी पी-पी कर कोसने वाले महाबल मिश्रा ने अपने बेटे विनय मिश्रा के लिए आम आदमी पार्टी में जुगाड़ की जमीन तैयार कर दी है. पब्लिक जानती है कि जुगाड़ की जमीन कैसे तैयार होती है. मनीष सिसोदिया पर तो खुल कर इल्जाम लग चुका है टिकट बेचने का और इल्जाम लगाने वाला भी कोई कांग्रेसी या भाजपाई नहीं था बल्कि खुद उनकी अपनी पार्टी का बड़ा नेता था. 

भाजपा के प्रत्याशी हैं प्रद्युम्न राजपूत

प्रद्युम्न राजपूत पिछले चुनाव में आदर्श शास्त्री के हाथों पराजित हो चुके हैं लेकिन उनके परिश्रम को दृष्टि में रख कर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है. प्रद्युम्न राजपूत के मैदान में आ जाने से यहां मुकाबला अब पक्की तौर पर त्रिकोणीय हो गया है. 

ये भी पढ़ें. ज़रा चीन और पाकिस्तान की नज़र से देखिये आज भारतीय सेना की परेड 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़