नहीं टूटी अखिलेश और जयंत की जोड़ी, सपा ने आरएलडी को दिया राज्यसभा का तोहफा

RLD नेता जयंत चौधरी राज्यसभा जाएंगे. अखिलेश ने जयंत को यूपी से SP-RLD गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2022, 11:52 AM IST
  • सपा और RLD के साझा उम्मीदवार होंगे जयंत
  • आज ही नामांकन करेंगे RLD प्रमुख जयंत चौधरी
नहीं टूटी अखिलेश और जयंत की जोड़ी, सपा ने आरएलडी को दिया राज्यसभा का तोहफा

नई दिल्ली: आरएलडी नेता जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी ने यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. जयंत चौधरी... SP-RLD गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. जावेद अली को पहले ही समाजवादी पार्टी राज्यसभा का उम्मीदवार बना चुकी है, जबकि कल समाजवादी पार्टी के समर्थन से कपिल सिब्बल ने यूपी से राज्यसभा के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया.

RLD प्रमुख जयंत चौधरी होंगे राज्यसभा उम्मीदवार

जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की दोस्ती अभी चलती रहेगी, इसका सबूत समाजवादी पार्टी ने पेश कर दिया है, वो सपा और RLD के साझा उम्मीदवार होंगे. जानकारी के अनुसार जयंत चौधरी आज ही नामांकन करेंगे. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की है.

सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि 'श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.'

इस ट्वीट का जवाब देते हुए RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने लिखा कि 'विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे, नौजवान, कमेरा, किसान के सम्मान में!'

बता दें, जयंत सपा और RLD के साझा उम्मीदवार होंगे.  वो समाजवादी पार्टी कोटे से जयंत तीसरे उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. 23 जून को आजमगढ़ और रामपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे. 26 जून को परिणाम आएगा. अखिलेश और आजम खान ने सीट छोड़ी है.

इसके अलावा यूपी में MLC चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हुआ. विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को वोटिंग और काउंटिंग होगी. 2 जून से शुरू नामांकन होगा.

आपको बता दें, 10 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. 31 मई नामांकन की आखिरी तारीख है. समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन नामों को फाइनल किया है जिसमें अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव, जयंत चौधरी और जावेद अली खान है. वहीं कपिल सिब्बल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर दिया है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी है. लंबे समय से नाराज चल रहे सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा. नामांकन के वक्त अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी उनके साथ मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- साइकिल पर सवार होकर राज्यसभा पहुंचेंगे सिब्बल, कांग्रेस को क्यों दिया झटका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़