UP Election 2022: सपा पर जेपी नड्डा का हमला, कहा- 'झांसा यात्रा निकाल रहे अखिलेश'

जेपी नड्डा ने भाजपा की जन विश्वास यात्रा में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2021, 08:08 PM IST
  • सपा पर जेपी नड्डा का हमला
  • झांसा यात्रा निकाल रहे अखिलेश
UP Election 2022: सपा पर जेपी नड्डा का हमला, कहा- 'झांसा यात्रा निकाल रहे अखिलेश'

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को अपनी पार्टी की जन विश्वास यात्रा में अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला किया. 

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए दावा किया कि कोई राजनीतिक दल जनविश्वास यात्रा नहीं निकाल सकता क्योंकि उसने जो कुछ कहा था, उसके ठीक विपरीत कार्य किया और उसका इतिहास विश्वास करने लायक नहीं है. 

झांसा यात्रा निकाल रहे अखिलेश

उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमने जन विश्वास यात्रा निकाली है लेकिन अखिलेश यादव झांसा यात्रा निकाल रहे हैं.’’ 

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सवाल किया, ‘‘बताइए, समाजवादी पार्टी कौन सी यात्रा निकालेगी, विश्वास यात्रा निकालेगी या दंगों को याद दिलाने वाली यात्रा निकालेगी. विश्वास यात्रा निकालेगी या बाहुबलियों की बारात लेकर चलने वाली यात्रा निकालेगी.’’ 

आतंकियों को जेल से छोड़ रही थी सपा सरकार 

जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘अखिलेश जी जवाब दीजिए,जब आप मुख्यमंत्री थे तब आपने 15 आतंकवादियों को छोड़ने के लिए निवेदन किया था लेकिन वे छूट नहीं पाए क्योंकि अदालत ने उन्हें रिहा नहीं किया.’’ 

उन्होंने कहा कि अदालत ने इनमें से चार आतंकवादियों को फांसी की सजा और 11 आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. मुजफ्फरनगर दंगे आपको (अखिलेश यादव) याद हैं, 62 लोगों की जान गई थी और आपको कुछ महसूस नहीं हुआ था.

नड्डा ने सपा को बताया राम द्रोही

जेपी नड्डा ने कारसेवकों पर गोलियां चलाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कहा, ''आजकल मुझे बड़ी खुशी होती है कि जो लोग कार सेवकों पर गोली चलवा रहे थे, वे आजकल मंदिर-मंदिर जाकर घंटी बजा रहे हैं.'' 

भाजपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, '' जिन लोगों को आचमन करना नहीं आता था, आज कल वे मंदिर में जाकर घंटी बजा रहे हैं, मंदिर जाकर माथा टेक रहे हैं.'' 

नड्डा ने भाजपा के शासन के दौरान किये गये विकास कार्यों को भी गिनाया और सपा अध्यक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘हम लोग गन्ना की बात करते हैं तो अखिलेश यादव को जिन्ना (मोहम्मद अली जिन्ना) याद आते हैं. ’’ 

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ तेज गेंदबाज चोट की वजह से बाहर

भाजपा मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत तय है. यह विजय हमारी नहीं बल्कि उप्र की जनता की जीत होगी, उनके सपनों की जीत होगी, विकास की जीत होगी, यह किसानों, महिलाओं, युवाओं और उत्‍तर प्रदेश के आत्‍मसम्‍मान की जीत होगी. 

उन्‍होंने कहा कि उप्र में भाजपा की विजय और जातिवाद, गुंडागर्दी तथा तुष्टिकरण की राजनीति की हार होगी. उन्होंने कानपुर में इत्र कारोबारी के घर पड़े छापे का जिक्र करते हुए कहा कि 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी कहीं और मिली, लेकिन तबीयत किसी और की खराब हो गई. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़