Lok Sabha Chunav Results Live: INDIA की बैठक खत्म हुई, ये नेता रहे मौजूद

Lok Sabha Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने मेजोरिटी मार्क क्रोस किया. इसके बाद NDA ने अपनी बैठक में नरेंद्र मोदी को ओना नेता चुना.दूसरी ओर INDIA गठबंधन भी अपनी आगे की रणनीति पर विचार कर रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 5, 2024, 08:32 PM IST
  • NDA ने मोदी को चुना नेता
  • INDIA की मीटिंग भी हो गई है
Lok Sabha Chunav Results Live: INDIA की बैठक खत्म हुई, ये नेता रहे मौजूद
Live Blog

नई दिल्ली: Lok Sabha Election Results 2024 Live News in Hindi: देश में लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. NDA को 292 सीटों पर जीत मिली है, जबकि INDIA 234 सीटों पर विजयी हुई है. आज दोनों ही गठबंधन के दलों की बैठक है. NDA की शाम 4 बजे मीटिंग होनी है. इसे दल आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. दूसरी, ओर INDIA की बैठक शाम 6 बजे होनी है.

नीतीश और नायडू भी आएंगे
फिलहाल सबकी नजरें बिहार के CM नीतीश कुमार और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों ही नेता NDA की बैठक में शामिल होंगे. नीतीश कुमार सुबह 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. 

INDIA गठबंधन ने बैठक क्यों बुलाई?
INDIA गठबंधन भी अपनी बैठक में ये तय करेगा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए दावा पेश करना चाहिए या नहीं. यदि सरकार बनाना चाहें तो मेजोरिटी मार्क को कैसे छुआ जाए, ये भी एक चुनौती है. ऐसा माना जा रहा है कि यदि INDIA सरकार बनाने की इच्छा रखता है तो नीतीश और नायडू से संपर्क किया जा सकता है.

5 June, 2024

  • 20:28 PM

    INDIA की मीटिंग खत्म हुई

    INDIA गठबंधन की मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर खत्म हो गई है. मीटिंग के बाद राहुल गांधी अपने सहयोगी दलों के नेताओं से मिलते दिखाई दिए. 

  • 20:21 PM

    कौन-कौन से नेता INDIA की बैठक में पहुंचे?

    मल्लिकार्जुन खड़गे- कांग्रेस
    सोनिया गांधी -कांग्रेस
    राहुल गांधी -कांग्रेस
    के.सी. वेणुगोपाल- कांग्रेस
    अखिलेश यादव- एसपी
    रामगोपाल यादव- एसपी
    प्रियंका गांधी वाड्रा- कांग्रेस
    अभिषेक बनर्जी -एआईटीसी
    शरद पवार- एनसीपी
    सुप्रिया सुले -एनसीपी
    अरविंद सावंत- एसएस (यूबीटी)
    तेजस्वी यादव- आरजेडी
    संजय यादव- आरजेडी
    सीताराम येचुरी- सीपीआई (एम)
    एम.के. स्टालिन- डीएमके
    टी.आर. बालू -डीएमके
    संजय राउत- एसएस (यूबीटी)
    डी. राजा- सीपीआई
    चंपई सोरेन- जेएमएम
    कल्पना सोरेन जेएमएम
    संजय सिंह- आप
    राघव चड्ढा- आप
    पी. के. कुन्हालीकुट्टी- आईयूएमएल
    जोस के मणि- केसी (एम)
    थिरु थोल. थिरुमावलवन- वीसीके
    एन.के. प्रेमचंद्रन आरएसपी
    एम.एच. जवाहिरुल्लाह (एमएमके)
    जी. देवराजन- एआईएफबी
    दीपांकर भट्टाचार्य- सीपीआई (एमएल)
    उमर अब्दुल्ला- जेकेएनसी
    थिरु ई.आर. ईश्वरन- केएमडीके
    डी. रविकुमार- वीसीके
    सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल- आईयूएमएल

  • 20:02 PM

    INDIA की बैठक में ये नेता मौजूद

    INDIA गठबंधन की बैठक में खड़गे के आवास पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंगा गांधी के अलावा अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, शरद पवार, सुप्रिया सुले, संजय राउत, उमर अब्दुल्ला और डी राजा मौजूद हैं

  • 20:00 PM

    INDIA गठबंधन की बैठक चल रही

    दूसरी ओर, INDIA गठबंधन की बैठक जारी है. ये कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर हो रही है.

  • 19:58 PM

    NDA ने मोदी को चुना नेता

    PM आवास पर NDA के दलों मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंग में नरेंद्र मोदी को नेता के तौर पर चुना गया है.

  • 17:02 PM

    NDA की बैठक शुरू हुई

    प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. इसके बाद NDA सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है.

  • 10:24 AM

    NDA Meeting Update: नायडू बोले- हम NDA के साथ

    टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू NDA की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं. नायडू ने कहा है कि हम NDA के साथ हैं. आज NDA की बैठक में हिस्सा लेंगे. 

  • 10:20 AM

    Chirag Paswan- नीतीश ने गठबंधन मजबूत किया

    चिराग पासवान और नीतीश कुमार की बैठक हो चुकी है. चिराग ने कहा- नीतीश कुमार ने गठबंधन को मजबूत किया है. बता दें कि चिराग, CM नीतीश और JDU के कुछ नेताओं की सीएम आवास में बैठक हुई थी.

  • 09:58 AM

    Nitish Kumar Meeting: नीतीश के घर हो रही बैठक

    दिल्ली में होने वाली NDA की बैठक से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर बैठक चल रही है. इसमें जेडीयू नेताओं के अलावा लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान भी मौजूद हैं.

  • 09:55 AM

    NCP प्रमुख शरद पवार दिल्ली के लिए रवाना
    NCP-SCP के चीफ शरद पवार मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी हैं. पवार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. 

  • 08:58 AM

    INDIA Meeting: शाम 6 बजे बैठक

    इंडिया गठबंधन के दलों की शाम 6 बजे बैठक होनी है. इसमें ये फैसला होना है कि INDIA को सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहिए या नहीं.

  • 08:54 AM

    NDA Meeting: शाम 4 बजे होगी बैठक

    NDA के दलों की बैठक शाम करीब 4 बजे होनी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दल राष्ट्रपति से मिल सकते हैं. सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़