नई दिल्ली: Samajwadi Party Manifesto: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पाना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट कहा जा रहा है. पूर्व CM अखिलेश यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय घोषणा पत्र जारी किया. इसमें सरकार ने 25 गारंटी दी हैं. सपा ने 20 पन्नों का घोषणा पत्र जारी किया है.
अखिलेश ने दिया ये नाम
सपा ने घोषणा पत्र बनाते समय लोगों से सोशल मीडिया पर सुझाव भी मांगे थे. अखिलेश यादव ने कहा कि हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 'जनता का मांग पत्र - हमारा अधिकार' नाम दिया है.
सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि
1. 2025 तक जाति आधारित जनगणना करवाएंगे. इसके आधार पर 2029 तक सबको न्याय एवं हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे.
2. 2025 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सभी सरकारी खाली पद भरेंगे.
3. दुग्ध सहित सभी फसलों के लिए MSP तय करेंगे. कानूनी गारंटी मिलेगी. MSP स्वामीनाथन फॉर्मूले (सी 2+50%) के आधार पर तय की जाएगी.
4. भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ किए जाएंगे. किसानों को मुफ्त सिंचाई दी जाएगी.
5. भूमिहीन/किरायेदार किसानों सहित छोटे और सीमांत किसानों (2.5 एकड़ से कम भूमि वालों) को 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी.
6. मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी. कार्य के दिन भी 150 तक किए जाएंगे.
7. लैपटॉप वितरण योजना युवाओं के लिए पूरे देश में लागू की जाएगी.
8. पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा.
9. लड़कियों को KG से PG तक ककी मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
10. अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रायबरेली में प्रियंका गांधी को कैसे चुनौती दे सकती हैं अपर्णा यादव? जानें ताकत और कमजोरियां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.