UP Election 2022: 'सपा में नहीं गए हैं स्वामी प्रसाद मौर्य'...तो किस पार्टी में जा रहे पूर्व मंत्री

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरों पर उनकी बेटी ने सफाई दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 11, 2022, 08:13 PM IST
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी बीजेपी
  • अखिलेश यादव ने किया था स्वागत
UP Election 2022: 'सपा में नहीं गए हैं स्वामी प्रसाद मौर्य'...तो किस पार्टी में जा रहे पूर्व मंत्री

बदायूंः UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरों की पृष्ठभूमि में उनकी बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने दावा किया कि उनके पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. 

अखिलेश यादव ने किया था स्वागत
संघमित्रा ने कहा कि मौर्य अगले दो दिनों में अपनी आगे की रणनीति घोषित करेंगे. मंत्रिमंडल और भाजपा से मौर्य के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अपने साथ उनकी तस्वीर साझा करते हुए सपा में उनका स्वागत किया है. इसके बाद मौर्य के सपा में शामिल होने की सूचना तेजी से फैली. 

हालांकि, इस संबंध में भाजपा सांसद और मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पिता ने इस्तीफा जरूर दिया है, लेकिन अभी समाजवादी पार्टी या अन्य किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. 

यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया में अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर वाला पोस्ट वायरल हो रहा है और यादव मौर्य का अपनी पार्टी में स्वागत कर रहे हैं. 

'दो दिन बाद खुलासा करेंगे मौर्य'
संघमित्रा ने कहा, ‘2016 में भी जब पिताजी ने बसपा छोड़ी थी तब सबसे पहले शिवपाल यादव ने इसी तरह अपने साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी, वह पोस्ट भी वायरल हुआ था.’ संघमित्रा ने कहा, ‘मेरे पिता ने आज मीडिया से स्पष्ट कहा कि वह दो दिन बाद अपनी रणनीति तय करेंगे और उसका खुलासा करेंगे.’ 

गौरतलब है कि मौर्य के इस्तीफे के बाद सपा प्रमुख यादव ने अपने साथ मौर्य की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा.’

यह भी पढ़िएः UP Election: स्वामी मौर्य के बाद अब एक और ओबीसी विधायक ने छोड़ी बीजेपी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़