UP: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 104 उम्मीदवारों के नामांकन वैध, 78 पर्चे हो गए खारिज

 तीसरे चरण के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की आज 20 अप्रैल को हुई जांच में 104 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए और  78 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 20, 2024, 11:46 PM IST
  • इस चरण में दस सीटों पर होंगे चुनाव.
  • कई दिग्गज प्रत्याशी हैं मैदान में.
UP: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 104 उम्मीदवारों के नामांकन वैध, 78 पर्चे हो गए खारिज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए  जांच में शनिवार को 104 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए जबकि 78 नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये. इस चरण में 10 लोकसभा क्षेत्रों में होने हैं. इन क्षेत्रों में सात मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बरेली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार का नामांकन पत्र अधूरा होने की वजह से निरस्त कर दिया गया.

इन सीटों पर होने हैं चुनाव
बता दें कि अब  लोकसभा चुनाव के लिए 6 अन्य चरण (26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून) शेष हैं. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 10 सीटों संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हुई और शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई.

नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल
बता दें कि  नामांकन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है. तीसरे चरण में केंद्रीय मंत्री और आगरा से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी बघेल और मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत कई महत्‍वपूर्ण उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में प्रदेश की 10 सीट के लिए कुल 182 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. तीसरे चरण के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की आज 20 अप्रैल को हुई जांच में 104 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए और  78 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये.

संभल सीट से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिनमें से आठ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए. हाथरस (आरक्षित) सीट से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें से आठ के पर्चे निरस्त हुए.आगरा (आरक्षित) क्षेत्र से सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए जबकि फतेहपुर सीकरी निर्वाचन क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों में से नौ के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 10 के नामांकन पत्र वैध पाए गये. फिरोजाबाद से कुल 22 उम्मीदवारों में से 15 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए और सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गये.मैनपुरी सीट से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिनमें से चार प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हुए तथा आठ के नामांकन पत्र वैध पाए गये.

ये भी पढ़ेंः Lok sabha Chunav: बीजेपी का नया वीडियो- भारत के दुश्मन नहीं चाहते कि मोदी वापस आएं, लेकिन...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़