बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? PM Modi से क्यों मिलना चाहते हैं

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 7 मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम से मिलना मिथुन चाहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 6, 2021, 05:29 PM IST
  • मिथुन चक्रवर्ती के BJP ज्वाइन करने की अटकलें तेज
  • कोलकाता में प्रधानमंत्री के मंच पर आ सकते हैं मिथुन
बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? PM Modi से क्यों मिलना चाहते हैं

कोलकाता: बंगाल में सबसे बड़े नाम की चर्चा तेज होती जा रही है, वो नाम है मिथुन चक्रवर्ती यानी मिथुन दा.. बीजेपी के बंगाल इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक मिथुन दा कल कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं.

क्या मिथुन दा BJP में शामिल होंगे?

मिथुन चक्रवर्ती के BJP ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं. 7 मार्च को कोलकाता में पीएम के मंच पर मिथुन दा भी आ सकते हैं. दिनेश त्रिवेदी ने भी BJP में शामिल हो चुके हैं. बता दें, ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड पर रविवार को पीएम मोदी की रैली होनी है. तो क्या मिथुन कल रैली में आएंगे? यदि आएंगे तो मोदी पर भरोसे को और मजबूत करेंगे या बीजेपी ज्वाइन भी करेंगे?

...तो कल से मोदी के मिथुन दा?

2014 में TMC से राज्यसभा सांसद बने थे मिथुन चक्रवर्ती
2016 में खराब स्वास्थ्य की वजह से राज्यसभा से इस्तीफा
2016 के बाद से लगातार राजनीति से दूर रहे मिथुन चक्रवर्ती
2019 में नागपुर में RSS के मुख्यालय गये थे मिथुन चक्रवर्ती
2020 में लखनऊ में शूटिंग के दौरान RSS प्रमुख से मुलाकात
16 फरवरी 2021 को मुंबई में मिथुन के घर पहुंचे संघ प्रमुख
मिथुन चक्रवर्ती के घर 3 घंटे रहे RSS प्रमुख मोहन भागवत
मिथुन चक्रवर्ती ने मुलाकात को 'गैर राजनीतिक' बताया था

बंगाल में कौन बलवान?

सवाल बड़ा है कि बंगाल में कौन बलवान है? कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में मोदी की महारैली है. बीजेपी ने 10 लाख लोगों के लिए एक लक्ष्य तय किया है, जो प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए पश्चिम बंगाल के जिलों से आएंगे.

वहीं दूसरी ओर महंगाई के खिलाफ रविवार को ही सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी की पदयात्रा होगी. दावा किया जा रहा है कि दीदी की इस पदयात्रा में 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी. वहीं TMC में टिकट कटने पर 23 विधायकों में भारी असंतोष देखा जा रहा है. टीएमसी में अब भी भगदड़ मची हुई है.

कैलाश विजयवर्गीय का दावा

ज़ी हिन्दुस्तान से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कहा कि 'बंगाल में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पीएम मोदी ने बंगाल में गेम चेंज कर दिया है. कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की रैली में इतने लोग आएंगे कि ब्रिगेड मैदान छोटा पड़ जाएगा.'

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नंदीग्राम ही नहीं, कहीं से भी ममता नहीं जीतेंगी. 294 सीटों में से कहीं से लड़ लें, वो हारेंगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने ट्रेलर दिखाया था. विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म दिखाएंगे.

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके भी पीएम मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर-कटआउट से पट गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Bengal Election: टिकट बंटवारे के बाद TMC में मची भगदड़, नाराज नेता हुए बागी

कोलकाता के परेड मैदान में पीएम मोदी की रैली में कई बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं. मिथुन चक्रवर्ती का पीएम की रैली में आना तय माना जा रहा है, तो वहीं अक्षय कुमार के भी रैली में आने की अटकलें जारी हैं. कई और बड़े नेता और सितारे इस रैली में शामिल हो सकते हैं.
 
इसे भी पढ़ें- बंगाल चुनाव: ममता दीदी के खास दिनेश त्रिवेदी ने थामा BJP का दामन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़