'WAR' को हुए 2 साल, स्क्रिप्ट रिजेक्ट करने के बाद ऋतिक रोशन ऐसे बने फिल्म का हिस्सा

करीब 2 साल पहले रिलीज हुई फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाली अपनी एक्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2021, 02:51 PM IST
  • वॉर के दो साल पूरे होने पर कलाकारों ने साझा किए अनुभव
  • रिलीज होने के बाद ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बनीं फिल्म ‘वॉर’
'WAR' को हुए 2 साल, स्क्रिप्ट रिजेक्ट करने के बाद ऋतिक रोशन ऐसे बने फिल्म का हिस्सा

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'वॉर' (War) के रिलीज हुए आज (2 अक्टूबर) दो साल पूरे हो गए हैं. भले ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए दो साल पूरे हो गए हों लेकिन आज भी बॉलीवुड फैंस के बीच इस फिल्म के लिए दीवानगी कम नहीं हुई है.

इस फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाली अपनी एक्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. यह विजुअल स्पेक्टेकल भारतीय सिनेमा के इतिहास की एक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऋतिक ने अपने सहज आकर्षण तथा सांस रोक देने वाले एक्शन सीक्वेंस में महारत के दम पर देश को दीवाना बना दिया था.

वॉर के 2 साल पूरे होने पर स्टार ऋतिक रोशन ने ये कहा
अब फिल्म के दो साल पूरे होने पर इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का कहना है कि जब उन्होंने पहली बार वॉर की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वह उत्साहित नहीं थे क्योंकि उन्हें लगा कि यह बहुत बेवकूफ और सतही कहानी है. उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिक्रिया सुनकर आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद दोनों भागकर मेरे घर आए और मुझे इस फिल्म को ढंग से समझने में महज 5 मिनट का समय लगा. एक्टर ने कहा कि आदि का कहना था कि इसे मैं ‘धूम: 2’ जैसी एंटरटेनर की नजर से देखूं. उन्होंने इस फिल्म के सफलता का पूरा श्रेय दोनों निर्देशक को दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने फिल्म को बताया बेहद खास
इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली गॉर्जस बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने भी इस मौके पर अपने विचार जाहिर किए हैं. अपने को-स्टार ऋतिक रोशन के साथ वाणी स्क्रीन पर बला की खूबसूरत लग रही थीं. ‘वॉर’ की दूसरी सालगिरह पर वाणी ने बताया कि उनके करियर में यह फिल्म कितनी खास है. वाणी ने इस मौके पर कहा कि एक आर्टिस्ट के रूप में इस फिल्म से उन्होंने नए अनुभव के साथ ही साथ नए ऑब्जर्वेशन हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी फिल्मोग्राफी में से कुछ सबसे नायाब गीतों का तोहफा भी इसी फिल्म ने दिया है- चाहे वह ‘गुलाबी’ हो, ‘नशे सी चढ़ गई’ हो या फिर ‘घुंघरू’ सॉन्ग हो.

सिद्धार्थ आनंद ने बताया वॉर जैसी फिल्म बनाना पसंद है
इस फिल्म के दो साल पूरे होने पर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने कहा कि मेरी कोशिश हमेशा ‘वॉर’ जैसी बेंचमार्क एक्शन फिल्में बनाने की रही है.' दरअसल, दो साल पहले ‘वॉर’ के ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बनने के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने खुद को भारत में एक्शन फिल्मों के सबसे बड़े डायरेक्टर के रूप में स्थापित कर लिया है. यशराज फिल्म्स की धड़कनें बढ़ा देने वाली इस वीडियो ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है. चाहे इसका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड हो, शानदार स्केल हो, बहुत बड़े हिट गाने हों... यहां तक कि टाइगर श्रॉफ के खिलाफ ऋतिक रोशन को खड़ा करके इस फिल्म ने एक तरह से कास्टिंग का तख्तापलट ही कर दिया था.

टाइगर श्रॉफ ने सेट पर काम करने को बताया यादगार
इस फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कहा कि 'वॉर ने मुझे अपनी ऑन-स्क्रीन एक्शन करने की क्षमता बढ़ाने पर मजबूर कर दिया था.' टाइगर श्रॉफ ने ‘वॉर’ में दर्शकों को सम्मोहित कर दिया था और उनके जादू भरे एक्शन कौशल ने साबित कर दिया कि वह भारतीय फिल्म इतिहास के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में शामिल हैं.

फिल्म की दूसरी सालगिरह पर टाइगर गर्व से बताते हैं कि उनकी फिल्मोग्राफी में यशराज फिल्म्स की ‘वॉर’ का कितना ऊंचा स्थान है. टाइगर ने कहा कि मेरी फिल्मोग्राफी में इस फिल्म के शामिल होने का मुझे बड़ा गर्व है. मैं अपने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को यह खास प्रोजेक्ट मुझे सौंपने का शुक्रिया अदा करता हूं. इस प्रोजेक्ट ने मुझे अपने स्क्रीन आइडल ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका भी दिया था.

ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने शर्ट के बटन खोल कराया बोल्ड फोटोशूट, फिर बढ़ीं फैंस की धड़कनें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़