नई दिल्ली: Actress Lena Marries Gaganyaan Astronaut: साल की शुरुआत में कई फिल्मी सितारों ने अपने हमसफर का हाथ थामा. हाल ही में रकुल और जैकी भगनानी गोवा में शादी के बंधन में बंधे. वहीं कई अन्य एक्टर्स के शादी की खबरें भी जोरों पर है इस बीच साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस लीना को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
गगनयान यात्रिओं को पीएम ने किया सम्मानित
बीते दिनों तिरुवंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में पीएम ने देश के पहले ह्यूमेन मिशन गगनयान के लिए ट्रेनिंग ले रहे चार अंतरिक्ष यात्रओं के नाम की घोषणा की थी. इस इवेंट में पीएम मोदी ने चारों मिशन यात्रिओं के सीने पर बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया. इन चार मिशन यात्रिओं में से एक एक्ट्रेस लीना के पति हैं. इनका नाम है प्रशांत बालकृष्णन नायर. बैच सेरेमनी के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर प्रशांत बालकृष्णन नायर के साथ अपनी सीक्रेट शादी का खुलासा किया. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा मैंने प्रशांत बालकृष्णन नायर से शादी कर ली है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में किया खुलासा
इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया हमारी शादी पिछले महीने 17 जनवरी हुई थी. चूंकि मेरे पति भारत के पहले ह्यूमेन अंतरिक्ष उड़ान मिशन में शामिल हैं जिसकी वजह हमने इस सेरेमनी से पहले अपने से जुड़ी सारी बातों को कॉन्फिडेंशियल रखा था. अपनी लाइफ के सबसे स्पेशल मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करने के लिए मैं सही समय का इंतेज़ार कर रही थी. शादी की तस्वीरों में एक्ट्रेस साउथ इंडियन वेडिंग अटायर में नजर आ रही हैं. बता दें 42 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस की दूसरी शादी है. साल 2004 में एक्ट्रेस ने अभिलाष कुमार से शादी की थी. लेकिन शादी के 9 साल बाद साल 2013 में कपल का तलाक हो गया.
गगनयान में शामिल 4 यात्रिओं के नाम
भारत के पहले ह्यूमेन अंतरिक्ष उड़ान मिशन पर ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर के साथ तीन और यात्रिओं को भी सम्मानित किया गया है. इनमें अंगद प्रताप एवं अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला का नाम शामिल हैं. तिरुवंतपुरम में हुए इस इवेंट के दौरान पीएम मोदी ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में पहली बार इन पायलट्स से सार्वजनिक रूप से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें- Jaya Prada: किसने दी जया प्रदा को हिंदी सिनेमा के सबसे हसीन चेहरे की उपाधि? वही एक्ट्रेस संग कभी नहीं कर पाए काम!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.