नई दिल्ली: कोरोना महामारी की इस लहर के आगे आम से लेकर खास आदमी तक बेबस और लाचार नजर नजर आ रहा है. आये दिन किसी न किसी हस्ती के दुखद निधन खबरें आ रही हैं जिससे हर कोई विचलित और बेचैन है. चारों तरफ मचे हाहाकार के बीच सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म की एक अभिनेत्री का निधन हो गया.
अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' फेम अभिलाषा पाटिल का कोविड-19 से निधन हो गया है. अभिलाषा कुछ समय पहले ही शूटिंग के लिए वाराणासी रवाना हुई थीं. वहां से आने के बाद उन्हें बुखार हुआ और वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्होंने 5 मई, मंगलवार के दिन दम तोड़ दिया.
कई नई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं अभिलाषा
अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का एक बेटा है. अभिलाषा कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इनमें 'छिछोरे', 'गुड न्यूज' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' समेत कई फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा यह मराठी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार की जाती थीं. अभिलाषा पाटिल 47 साल की थीं.
ये भी पढ़ें- सिंगल डोज वैक्सीन भी जल्द आ सकती है भारत, कोरोना की तीसरी लहर में होगी 'संजीवनी'
कई मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं अभिलाषा
अभिलाषा पाटिल ने ‘प्रवास’ , ‘बायेको डेटा का बायको’, ‘ते आथ दिवस’ जैसी मराठी फिल्मों और ‘बापमानुस’ डेली शोप में भी अभिनय किया था. उनके निधन की सूचना सबसे पहले जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर परेश पटेल ने सोशल मीडिया पर दी.
उन्होंने अभिलाषा पाटिल संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि यह हमारी साथ में आखिरी फोटो थी. आपकी आत्मा को शांति मिले.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.