नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' टीवी पर दस्तक दे चुका है. शो के पहले एपिसोड में सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. आमिर के साथ देश के वीर जवान भी इसका हिस्सा बने. आमिर को शो में उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के कारण भी आमंत्रित किया गया था. हालांकि, इस फिल्म का पिछले काफी टाइम से विरोध हो रहा है. अब शो में आमिर को बुलाना बिग बी को भी महंगा पड़ गया है. उनके खुद के शो पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
#KBC 14 Boycott की हो रही मांग
सोशल मीडिया पर 'केबीसी 14' के बायकॉट की भी मांग जोर-शोर से की जा रही है. जहां पहले सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा था, अब #BoycottKBC ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर शो को ट्रोल करते हुए यूजर ने लिखा- 'ये बात तो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई कि कौन बनेगा करोड़पति के लॉन्चिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने आमिर खान को बुलाकर उनकी तारीफ की. उस आदमी की इतना गुणगान क्यों हो रहा है, जिसने एक वक्त पर कहा था कि डर लगता है इस देश में रहने पर.'
फिल्म के बायकॉट से दुखी हैं आमिर
अपनी आने वाली फिल्म के विरोध को देखकर आमिर खान बेहद दुखी हैं. वहीं, उन्हें फिल्म के फ्लॉप होने का डर भी सता रहा है. हर शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे आमिर दर्शकों से फिल्म देखने का अनुरोध करते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वह अपने पुराने बयानों के चलते सफाई भी दे रहे हैं कि लोग उनके बारे गलत न सोचें, वह अपने देश से बहुत प्यार करते हैं.
हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है फिल्म
बता दें कि आमिर खान की यह फिल्म 1994 में आई ऑस्कर सम्मानित हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है. एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर को आईपीएल 2022 के फिनाले पर रिलीज किया था. 1994 की फिल्म को आमिर ने अपने अंदाज में पेश किया है. फिल्म में अभिनेता भारत की आजादी के बाद की मुख्य-मुख्य तारीखें दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- कैमरामैन की इस बात पर भड़की तापसी पन्नू, कहा-''आप तमीज से करिए बात...''
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.