नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर का कल यानी गुरुवार को ही रिलीज हुआ है. फिल्मों के अलावा वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर छोटी उम्र में काफी कुछ पा लिया है. आज आलिया टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं.
फिर सुर्खियों में आईं आलिया
वहीं, आलिया अब अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दरअसल, आलिया और आरआरआर की पूरी टीम ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बोल्ड लुक में पानी में उतरीं अनुष्का सेन, अदाएं देख मर मिटे फैंस
रेड साड़ी में कहर ढा रही हैं आलिया
इस इवेंट के लिए आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन एक रेड साड़ी को कैरी किया, जिसमें उनका अंदाज और स्टाइल देख फैंस आहें भरते रह गए. सब्यसाची ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आलिया भट्ट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग एंगल में पोज देती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस ने यूं किया लुक को कंप्लीट
लाइट मेकअप, कानों में बड़े-बड़े झुमके, माथे पर छोटी सी बिंदी और ओपन हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है. इस वेडिंग सीजन में आप भी आलिया के इस स्टाइल को अप्लाई कर सकते हैं. एक्ट्रेस की नशीली आंखों ने फैंस को मदहोश कर दिया है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आलिया
आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनकी कई फिल्में चर्चा में हैं. पिछले काफी वक्त से आलिया, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के इंतजार में हैं. इसके अलावा उन्हें 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'तख्त', 'डार्लिंग्स' और साउथ फिल्म 'आरआरआर' में भी देखा जाने वाला है.
फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं आलिया
आलिया के चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं. वह भी अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाती रहती हैं. आज वह उस मुकाम पर हैं जहां फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं.
ये भी पढे़ं- मौनी रॉय के सिजलिंग लुक ने फिर बढ़ाया पारा, ब्लैक ट्यूब ड्रेस में दिए बोल्ड पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.