नई दिल्ली: आज दिवाली की शुभ बेला है. ऐसे में बाजारों में दिया मोमबती, लाइट्स के अलावा, फूलझड़ी और पटाखों की भी बहार है. एक्ट्रेसेस के नाम पर फूलझड़ी और आतिशबाजी बिकते हुए तो आपने हमेशा देखी ही है. इस बार बाजार में पेश है अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से इंस्पायर्ड पटाखे.
'पुष्पा' की लुक में पैकिंग
इस साल बाजार में 'पुष्पा' नाम के पटाखों की धूम है. हर दूकान हर गली में पुष्पा ही पुष्पा है. बाजार के अलावा सोशल मीडिया पर भी तेजी से ये अल्लू अर्जुन की ये धमाकेदार लुक वायरल हो रही है. चखरी से लेकर आतिशबाजी, फूलझड़ी लोगों के लिए ये दिवाली एकदम फ्लावर और फायर वाली होने वाली है.
#PushpaRaj Fever Takes Over The Festival Of Lights @alluarjun @PushpaMovie @MythriOfficial #Pushpa #PushpaTheRule #AlluArjun pic.twitter.com/SRflGxojM4
— TelanganaAlluArjunF (@TelanganaAAFc) October 21, 2022
पोस्टर और पैकिंग
दिवाली पर हमेशा यही ट्रेंड रहा है. बाजारों में जहां एक्ट्रेस की ब्राइडल फोटोज के पोस्टर छाते हैं तो साथ ही हर स्टॉल पर कैटरीना, प्रियंका, दीपिका और आलिया नाम की पटाखा, फूलझड़ी और अनार देखने को मिलते हैं. ऐसे में पहली बार किसी एक्टर को पैकेजिंग पर देखर फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं है.
गणेश चतुर्थी पर भी थी धूम
बता दें कि इस साल की हिट फिल्म 'पुष्पा' सिर्फ दिवाली पर ही नहीं बल्कि गणेश चतुर्थी पर भी काफी चर्चा में थी. 'पुष्पा' स्टाइल के गणपति को पंडाल में लोगों ने सजाकर रखा था. वैसे इस बार हर कोई दिवाली पर कह रहा है कि 'फ्लावर नहीं फायर है ये.' ये अल्लू अर्जुन की फिल्म का ही कमाल है कि वो एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब मल्लिका शेरावत ने बदला था अपना नाम, 17 Kisses से बनाई बॉलीवुड में पहचान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.