नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म 'चेहरे' जल्द ही रिलीज होने वाला है. फिल्म में उनके अलावा रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), अनु कपूर (Anu Kapoor), क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) मुख्य रोल में नजर आएंगे.
वहीं फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है. 78 की उम्र में बिग बी ने फिल्म चेहरे के लिए एक्शन शूट किया है. पंडित ने कहा कि हम स्क्रिप्ट को उचित न्याय और प्रामाणिकता प्रदान करने के लिए यूरोप के बेरोजगार दर्शनीय स्थानों में शूटिंग करना चाहते थे. लगातार बर्फ ने कुछ जगहों पर शूटिंग को मुश्किल बना दिया था, लेकिन बच्चन साहब और पूरी टीम ने सब कुछ मैनेज किया.
ये भी पढ़ें-'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस की हुई एंट्री.
यहां तक कि शून्य से कम परिस्थितियों में भी जब हमने सोचा था कि शूटिंग करना संभव नहीं होगा, बच्चन साब सेट पर सबसे पहले पहुंचते थे. पंडित ने आगे कहा कि उनकी प्रतिबद्धता सेट पर हम सभी के लिए एक प्रेरणा थी. पूरे क्रू ने रिकॉर्ड समय में शूट को सुनिश्चित करने के लिए समर्पण के साथ एक साथ काम किया, और यह जीवन के लिए याद रखने वाला अनुभव था.
ये भी पढ़ें-नुसरत जहां बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान.
यह फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.