नई दिल्ली: Amy Jackson: एमी जैक्सन अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' में सख्त पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि एक्शन फिल्मों में महिलाओं का विकास प्रेरणादायक है, क्योंकि उन्हें सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रखा गया है.
एक्शन फिल्मों में महिलाओं का विकास है प्रेरणादायक
एमी जैक्सन ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक्शन फिल्मों में महिलाओं का विकास सशक्त है. यह देखना प्रेरणादायक है कि अब एक्ट्रेस केवल ग्लैमर तक सीमित न रहकर मजबूत, प्रभावशाली भूमिकाएं निभा रही हैं.' 2010 में तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टिनम' से अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं पर्दे पर पुरुष अभिनेताओं के बराबर प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं.
क्रैक में एक्ट्रेस निभा रहीं दमदार भूमिका
उन्होंने कहा, 'सभी उम्र की महिलाएं स्क्रीन पर प्रतिनिधित्व महसूस करना चाहती हैं और एक एक्ट्रेस को भूमिका निभाते हुए देखना चाहती हैं, क्योंकि सिनेमा में समानता के लिए आकर्षक होना महत्वपूर्ण है.' आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म में एमी अपने को-स्टार्स विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही के साथ स्टंट करती नजर आएंगी.
किसी भी भूमिका में स्पोर्ट्स और स्टंट बैलेंस है जरूरी
जोखिम को देखते हुए एक एक्टर के लिए किसी भूमिका में कितना निवेश करना बहुत अधिक है? इस पर उन्होंने कहा, 'किसी भूमिका में स्पोर्ट्स और स्टंट के बैलेंस बनाए रखना जरूरी है. सुरक्षा को प्राथमिकता देना और सीमाओं का ध्यान रखना जरूरी है. विद्युत जामवाल जैसे अनुभवी एक्टर के साथ सहयोग करना पूरे अनुभव को बेहतर बनाता है.'
विद्युत जम्वाल के साथ काम करने पर कही ये बात
'एक्शन कोरियोग्राफी को अंजाम देने में उनकी अद्वितीय विशेषज्ञता न केवल निर्देशक और कहानी में विश्वास पैदा करती है, बल्कि अभिनेताओं को अपने स्टंट खुद अपनाने के लिए भी सशक्त बनाती है.' एमी के लिए विद्युत के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव था. उन्होंने कहा, 'ऐसे उस्ताद के साथ काम करना न केवल सेफ लगता है बल्कि मुझे एक अभूतपूर्व कोरियोग्राफर के मार्गदर्शन में रोमांच में डुबो देता है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.