नई दिल्ली: Anupama upcoming twist 10 jan 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा हैं.इन ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ हैं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा पति अनुज संग अपने रिश्ते को सही करने के लिए काफी कोशिश कर रही है. लेकिन अनुज को अनुपमा की कोशिश दिखाई नहीं दे रहा है. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या-क्या ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेगा.
डिंपल से बात करेगा समर
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि समर डिंपल को बोल देता है कि वह उसे पसंद करता है. समर की बात सुनकर डिंपल हैरान हो जाती है. समर डिंपल को समझाता है कि वह उसे पसंद करता है उसके दिल में ये बात थी इसलिए उनसे बोल दी.
काव्या को दूसरे आदमी के साथ देख नाराज होगा वनराज
काव्या शाह परिवार के खिलाफ जाकर मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की सोचती हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्यू शूटिंग के काफी लेट लौटकी है. वह कार में कुछ आदमियों के साथ होती है. काव्या को उन लोगों के साथ देखकर वनराज काफी गुस्सा हो जाता है. काव्या बताती है कि वह क्रू मेंबर थे.
अनुज को समझाएगा धीरज
अनुज की अनुपमा के लिए नाराजगी देखकर धीरज उसे समझाने की कोशिश करता है. वह उसे समझाएगा कि जब तु तीन महीने के प्यार में छोटी अनु के लिए कुछ भी कर सकता है तो भाई अपने बच्चों को कैसे छोड़ दे. धीरज अनुज को बताता है कि अनुपमा ने उस घर में 26 साल गुजारे हैं ऐसे में वह चाहकर भी उस घर को नहीं निकाल सकती है. साथ धीरज अपनी और प्रियंका की शादी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया है कि उसकी पत्नी उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली गई और वह कुछ कर भी नहीं पाया.
इसे भी पढ़ें: छैयां छैयां सॉन्ग में शिल्पा शिरोडकर मोटापे की वजह से हुईं थी बाहर, 25 साल बाद बयां किया दर्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.