नई दिल्ली:Aruna Irani: दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अरुणा ईरानी ने लगभग 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है. फिल्मी पर्दे पर ऑडियंस उनकी और कॉमेडी के बादशाह महमूद की जोड़ी को खूब पसंद किया करते थे. दोनों की टाइमिंग और केमिस्ट्री लाजवाब थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ बातचीत में महमूद से जुड़े कई बातों पर अपना रिएक्शन दिया है.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था डेब्यू
अरुणा ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1961 में आई दिलीप कुमार की फिल्म 'गंगा जमुना' से की थी. फिल्म में दिलीप कुमार ने भी एक्ट्रेस काफी तारिफ की थी. इसके बाद वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली बार साल 1971 में आई फिल्म 'कारवां' में नजर आई थीं. सालभर बाद ही एक्ट्रेस महमूद के साथ फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में नजर आईं थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद तो किया मगर साथ ही दोनों को लेकर कई तरह की बातें भी की जाने लगीं.
मेहमूद की पत्नी ने साथ काम न करने की दी थी सलाह
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों को लेकर उड़ रही अफेयर की अफवाहों से महमूद की पत्नी काफी नाराज हुईं थीं. उन्होंने दोनों से इस पर नाराजगी भी जताई थी और महमूद को भविष्य में उनके साथ काम ना करने के लिए भी कह दिया था. दो फिल्में साथ में रिलीज होने के कारण लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि हम दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन ऐसा कुछ था ही नहीं.
दोस्त से बढ़कर थे मेहमूद और अरुणा!
हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी माना कि उन्होंने उस समय ही इस बात को लोगों के सामने साफ नहीं किया कि ये सभी अफवाहें झूठी हैं. अरुणा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि हमने साथ में बहुत सारी फिल्में कीं. हम दोस्त से बढ़कर थे, हम बहुत अच्छे दोस्त थे. उस समय मुमताज हीरोइन बन गईं और शुभा खोटे की शादी हो गई. मेकर्स ने उनके अपोजिट काम करने के लिए लड़कियों को बुलाया और उन्होंने मुझे चुन लिया. आमतौर पर कॉमेडी में सही तालमेल बिठाने में समय लगता है. कॉमेडी करना मुश्किल होता है, लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वे मेरे गुरु थे. उन्होंने मुझे टाइमिंग सिखाई'.
ये भी पढ़ें- इस बड़े डायरेक्टर के साथ Saif Ali Khan ने मिलाया हाथ, ओटीटी पर फिर करेंगे धमाका!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.