नई दिल्ली: Jaipur Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ. अजमेर रोड पर स्थित CNG गैस से भरा एक टैंकर अचानक ब्लास्ट हो गया. यह हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिसकी चपेट में आसपास खड़े और चल रहे वाहन भी आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में कई लोग भी जले हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकलें मौके पर पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश की.
CNG भरे टैंकर में हुआ विस्फोट
पुलिस के मुताबिक यह हादसा आज तड़के जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हुआ. CNG से भरे इस टैंकर में अचानक विस्फोट हुआ और उसमें आग लग गई. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता टैंकर ने अपने आसपास चल रहे और खड़े लगभग 15-20 वाहनों को भी चपेट में ले लिया. गनीमत यह रही की आग पास के पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची.
सड़क पर लगा जाम
आग इतनी भयावह थी की उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक भी दिखाई दे रही थी. आग की घटना होते ही अजमेर रोड पर तेज गति से दौड़ रही गाड़ियां रुक गईं, जिससे व्यस्त रहने वाली इस सड़क में लंबा जाम लग गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. जल्द ही आग को काबू में लाने का प्रयास किया गया.
खौफ में आए लोग
आग इतनी भीषण थी की इससे पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया. वहीं इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी भी मच गई. मौके पर पुलिस प्रशासन और अधिकारियों का दल पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. आग की भयावहता को देख इलाके के लोगों में खौफ पैदा हो गया. वहीं इस हादसे में कई लोगों के जलने की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी संख्या सामने नहीं आई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.