'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो', इरफन खान की पत्नी ने बेटे के लिए क्यों कही ये बात

इरफान खान आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं. उन्होंने एक्टिंग को एक अलग ही नजरिया दिया है. वहीं, अब उनका बेटा बाबिल खान भी पिता के नक्शे कदमों पर चलता दिख रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 4, 2024, 09:21 PM IST
    • बाबिल को लेकर सुतापा ने किया खुलासा
    • इरफान के काम से प्रेशर में हैं बाबिल खान
'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो', इरफन खान की पत्नी ने बेटे के लिए क्यों कही ये बात

नई दिल्ली: इरफान खान आज बेशक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने काम के दम पर वह हमेशा सिने प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेंगे. इरफान ने 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे. आज भी अक्सर लोग उन्हें याद करते हुए दिख जाते हैं. हालांकि, बेटे बाबिल ने पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में ही करियर बनाने का फैसला किया.

बाबिल कर रहे हैं प्रेशर

बाबिल अब तक कम ही प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं, लेकिन उन्होंने जितना भी काम किया वो शानदार रहा. हालांकि, अब बाबिल की मां सुतापा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बेटे पर अपने पिता की तरह एक्टिंग करने का प्रेशर है. दिवंगत एक्टर इरफान की पत्नी ने कहा, 'बाबिल पर बहुत प्रेशर है, जो मुझे बिल्कुल ठीक नहीं लगता. बाबिल पर यह प्रेशर कभी नहीं होना चाहिए.'

इरफान पर नहीं था प्रेशर

सुतापा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'इरफान पर कभी इस तरह का प्रेशर नहीं था और जब आप पर कोई प्रेशर नहीं होता तब ही आपका व्यक्तित्व अच्छी तरह निखर कर बाहर आता है. ये सिर्फ काम को लेकर नहीं है, बल्कि अपने पिता को खोने के बारे में भी है. वो लगभग डिप्रेशन में जा चुका है. हर वक्त उस पर ये स्ट्रेस और पिता के साथ उसका तुलन करना, एक मां के तौर पर मेरा मन करता है, प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो.'

सुतापा ने जताई उम्मीद

सुतापा ने आगे कहा, 'जैसे अभिषेक बच्चन ने 'आई वॉन्ट टू टॉक' में बेहतरीन काम किया है, लेकिन अमिताभ बच्चन से तुलना करने की वजह से उसका अच्छा भी उनके खिलाफ चला जाता है. मुझे लगता है कि अब बाबिल भी उन्हीं चीजों से गुजर रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि वो इससे जल्द ही उभर जाएगा.'

इन प्रोजक्ट्स में दिख चुके हैं बाबिल

गौरतलब है कि बाबिल खान ने 2022 में फिल्म 'कला' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके काम को बेहद पसंद किया गया. इसके बाद वह फ्राइडे नाइट प्लान में दिखें. बाबिल को वेब शो 'द रेलवे मैन' में भी देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: आधी रात को राही पर होगा हमला, ईशानी के सामने आ जाएगा माही का ये सच

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़