नई दिल्ली: छोटे पर्दे का कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो की कहानी के साथ हर किरदार को काफी पसंद किया जाता है.
नेहा पेंडसे शो को कहेंगी अलविदा
इस शो की एक खासियत यह है कि हर कलाकार अपने आप में बेहद अहम है. इन्हीं में से एक किरदार है 'नेहा पेंडसे (Neha Pendse)' का, लेकिन अब खबर आ रही है कि 'अनीता भाभी' का किरदार निभाने वाली नेहा ने शो को अलविदा कह दिया है. फैंस खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान और निराश हैं. नेहा से पहले यह रोल सौम्या टंडन निभा रही थीं.
ये एक्ट्रेस निभाएंगी 'अनीता भाभी' का किरदार
दरअसल, एक साल के लिए नेहा पेंडसे ने इस किरदार को निभाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. गोरी मेम के रूप में नेहा को फैंस ने खूब पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा जल्द ही शो को अलविदा कहने वाली हैं. अब दर्शक इस बात को जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर नेहा के जाने के बाद 'अनीता भाभी' का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी.
अपकमिंग एपिसोड के लिए फैंस हुए उत्साहित
सामने आई रिपोर्ट्स का मुताबिक नेहा पेंडसे की जगह मेकर्स ने 'पिया अलबेला' फेम एक्ट्रेस शीन दास को अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस रोल के लिए कई और एक्ट्रेसेस को भी अप्रोच किया जा सकता है, लेकिन शीन का नाम सबसे आगे है.
ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan Special: जब अभिषेक बच्चन को सड़क पर गुजारनी पड़ी रात, अजय देवगन थे वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.