Bigg Boss 15: राखी सावंत ने पति रितेश संग ली शो में एंट्री, Leak हुई फोटो

राखी की शादी को लेकर लोगों के मन में कई अजीबोगरीब सवाल हैं. लोगों का कहना है कि अगर एक्ट्रेस ने सच में शादी रचाई है, तो उनके पति सामने क्यों नहीं आते? शादी के बाद आज तक राखी ने अपने पति का चेहरा क्यों नहीं दिखाया? 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2021, 04:11 PM IST
  • राखी के पति की हुई 'मुंह दिखाई'
  • बिग बॉस हाउस से Leak हुईं फोटो
Bigg Boss 15: राखी सावंत ने पति रितेश संग ली शो में एंट्री, Leak हुई फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सांवत (Rakhi Sawant) को उनके एंटरटेनिंग अंदाज के लिए जाना जाता है. अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाना राखी बखूबी जानती हैं. एक्ट्रेस जब से कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' से बाहर आई हैं, तब से ही वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. अब एक्ट्रेस वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में एक बार फिर से बिग बॉस के घर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

राखी ने पिता रितेश संग ली एंट्री 

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि राखी (Rakhi Sawant) बिग बॉस (Bigg Boss) की अब तक की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट में से एक हैं. फैंस एक्ट्रेस के हर अंदाज को पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, दशर्क उन्हें शो में देखना इतना पसंद करते हैं कि मेकर्स एक्ट्रेस को हर सीजन में बुलाते हैं. पिछले सीजन में भी राखी ने सभी को काफी एंटरटेन किया था और अब एक बार फिर से इस सीजन में भी राखी ने वापसी की है. हालांकि इस बार वह अकेले नहीं बल्कि अपने साथ एक ऐसे शख्स को लेकर आई हैं, जिसकी एक झलक देखने के लिए पूरी दुनिया बेकरार है.  

ये भी पढ़ें- संजीदा शेख ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्रालेट में दिया बोल्ड पोज

बिग बॉस हाउस से Leak हुई फोटो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी की शादी को लेकर लोगों के मन में कई अजीबोगरीब सवाल हैं. लोगों का कहना है कि अगर एक्ट्रेस ने सच में शादी रचाई है, तो उनके पति सामने क्यों नहीं आते? शादी के बाद आज तक राखी ने अपने पति का चेहरा क्यों नहीं दिखाया? इतना ही नहीं, कई लोगों ने उनकी शादी को फर्जी तक करार दिया, लेकिन अब शादी के 2 साल बाद राखी ने बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में पति रितेश के साथ एंट्री कर ली है. सोशल मीडिया पर रितेश की कई तस्वीरें लीक (Ritesh Photos leaked From BB House) हो गई हैं.

राखी ने कराया पति को इंट्रोड्यूस 

दरअसल, हाल ही में कर्लस टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें राखी कैमरे के सामने अनाउंस करती हैं कि वह पहली बार नेशनल टीवी पर अपने पति को इंट्रोड्यूस करवाने वाली हैं. राखी इस दौरान ये भी कहती हैं कि सभी कहते थे कि राखी ने शादी नहीं की है. वह झूठ बोलती हैं और ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं, तो उन सबके लिए मैं ये जवाब लेकर आई हूं. उनसे बाद राखी 'मेरा पिया घर आया' सॉन्ग पर जोरदार डांस करती हैं. 

एक्ट्रेस ने आरती करने के बाद छुए पैर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी के डांस करने के बाद घर का मुख्य द्वार खुलता है और एक शख्स घर के अंदर आता है. दिलचस्प बात ये है कि इस शख्स ने सहरा पहना हुआ है. राखी उस शख्स की आरती उतारती हैं और पैर छूती हैं. मजाक-मजाक में राखी कहती हैं, '12 मुल्कों की पुलिस भी आप को ढूंढ रही थी'. एक्ट्रेस की इस बात को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. 

इन तीन कंटेस्टेंट्स ने शो को कहा अलविदा 

बता दें कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स इस एपिसोड को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि शो के लास्ट एपिसोड में हमने देखा कि जय भानुशाली, नेहा भसीन और विशाल कोटियान को कम वोट्स मिलने की वजह से एलिमिनेट कर दिया गया है. अचानक हुए इस एविक्शन से सभी हैरान हो गए. तीनों कंटेस्टेंट्स ने रोते हुए शो को अलविदा कहा.

ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता...' फेम आराधना शर्मा ने सोफे पर बैठकर दिए बोल्ड पोज, डीप नेक शॉर्ट में ढाया सितम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़