नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में वही हालात दोबारा बनते नजर आने लगे हैं जो एक साल पहने बन गए थे. जहां एक ओर कोरोना वायरस सभी के लिए एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस पर भी चुटकी लेने में किसी से पीछे नहीं हैं.
फिल्मों के सीन्स जोड़कर बनाया वीडियो
ऐसे में अब बॉबी देओल (Bobby Deol) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोरोना से बचने के तरीके बताते दिख रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो बॉबी की 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्मों के कुछ सीन्स को जोड़कर बनाया गया है. इसमें 'और प्यार हो गया', 'दिल्लगी' और 'बिच्छु' जैसी फिल्मों के सीन्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव Milind Soman ने इस अंदाज में खेली पत्नी अंकिता के साथ होली
बॉबी ने सालों ने बताए थे कोरोना से बचने के तरीके
इस वीडियो की शुरुआत में बॉबी कहते हैं, "मैं वो साफ-साफ देख सकता हूं जो आप नहीं देख सकते." इसके बाद वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सनी देओल से कहते हैं, "हाथ मत लगाना भईया, कहीं ये बीमारी मुझे भी न लग जाए."
इस वीडियो में बॉबी देओल का भगवान बताया गया है, जो हमें कोरोना से बचने तरीके पहले ही बता रहे थे.
बॉबी देओल की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हैं फैंस
अब सोशल मीडिया पर बॉबी देओल के इस फनी वीडियो को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो पर बॉबी की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हैं.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं बॉबी
बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं. जल्द ही सुपरहिट वेब सीरीज 'आश्रम 3' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह आगामी फिल्म 'लव होस्टल', 'अपने 2' और 'एनिमल' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भरतनाट्यम सीखने के लिए Waheeda Rehman को सहना पड़ा था यह दर्द, फिर उठाया ऐसा कदम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.