नई दिल्ली: यूपी के फिल्मी कलाकार आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ है. ये घटना ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार की शाम घटी. कार खड़ी करने की वजह से आर्यन का केयरटेकर से विवाद हो गया था. विवाद के बाद केयरटेकर ने स्टंप से आर्यन पर हमला कर सिर फोड़ देता है. खबरों के अनुसार एक्टर के सिर पर 12 टांके आए हैं.
पुलिस दर्ज किया मुकदमा
एक्टर आर्यन अरोड़ा ताजगरी के रहने वाले हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार एक्टर के सिर में 12 टांके आए हैं. उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. इस मामले में थाना न्यू आगरा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि परिवार की शिकायत पर धारा 307, 323, 504 और 506 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. खबरों की माने को आरोपी फरार है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
छुट्टियों में आए थे आगरा
आर्यन अपनी मां के साथ मुंबई में शिफ्ट हो चुके हैं. छुट्टियों में वह अपने होम टाइन आगरा आए थे. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं.
आर्यन अरोड़ा की किस्मत
आर्यन अरोड़ा के करियर की बात करें तो उन्होंने जबरिया जोड़ी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आर्यन गुंजन सक्सेना, राधे जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. वहीं ओटीटी की बात करें तो ब्रोकन बट ब्यूटी फुल, आउट आफ लव, सुल्तान ऑफ दिल्ली जैसी वेबी सीरिज में नजर आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: एली अवराम के इस टैलेंट ने उड़ाए होश, बार-बार देखा जा रहा है एक्ट्रेस का ये वीडियो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.