नई दिल्ली: शिरोज हैंगआउट कैफे में काम करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर बाला प्रजापति (Acid Attack Survivor Bala) की हालत नाजुक है. दरअसल 25 वर्षीय बाला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी दोनों किडली फेल हो गई हैं.
मौत और जिंदगी से लड़ रही बाला के लिए शिरोज हैंगऑउट कैफे ने क्राउड फंडिंग अभियान चलाया जिसके बाद क्राउड फंडिंग से करीब 10.78 लाख रुपये जमा किए गए. इसके बाद भी बाला के इलाज के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं. इसके बाद उनकी मदद के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें-शहनाज के हाथों में सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ा दम, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.
दीपिका ने मदद करते हुए बाला के इलाज का खर्चा उठाया है. सूत्रों की मानें तो उन्होंने सुबह करीब 10 लाख रुपये और फिर शाम में 5 लाख रुपये की मदद राशि दी. बाला दीपिका के साथ फिल्म छपाक में नजर आई थीं, वहीं वह एक्ट्रेस के साथ कपिल शर्माा के शो में भी पहुंची थीं.
बता दें कि वर्तमान में बाला का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दो डायलीसिस के बाद डॉक्टर्स ने जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करवाने को कहा है.
ये भी पढ़ें-अक्षय के गाने पर रवीना और शिल्पा ने साथ में लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो.
9 साल पहले हुईं एसिड अटैक का शिकार
महज 16 साल की बाला को पारिवारिक दुश्मनी का शिकार बनाया गया था. 9 साल पहले रंजिश के चलते घर में घुसकर बाला और उनके दादाजी के ऊपर तेजाब से हमला किया गया था, इस हादसे में दादाजी की तो मौत हो गई लेकिन लंबे समय तक इलाज और 12 सर्जरी के बाद बाला की जिंदगी बचाई गई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.