गोविंदा की इस आदत ने फराह खान को भी किया परेशान, सालों बाद किस्सा किया शेयर

Farah Khan: बॉलीवुड का ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, जो फरहा खान के इशारों पर न नाचा हो. फराह का एक्पीरिएंस भी सबके साथ अलग- अलग होता है. लेकिन गोविंदा का नाम आते ही कॉरियोग्राफर तौबा-तौबा कर लेती हैं. फराह ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 23, 2024, 04:20 PM IST
  • गोविंदा को कॉरियोग्राफ नहीं करना चाहती हैं फरहा खान
  • एक्टर की लेट लतीफी से परेशान हैं फरहा
गोविंदा की इस आदत ने फराह खान को भी किया परेशान, सालों बाद किस्सा किया शेयर

नई दिल्ली:Farah Khan: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' के 'दीवानगी दीवानगी' गाने में इंडस्ट्री के लगभग सभी दिग्गज सितारे नजर आए थे. इस गाने में एक स्क्रीन पर एक इतने स्टार्स को देख फैंस खुश हो गए थे. अब सालों बाद फराह खान ने गाने के बनने से जुड़ा और गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

जब 24 घंटे लेट पहुंचे गोविंदा

फराह खान ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया. कॉरियोग्राफर ने बताया कि ओम शांति ओम के गाने 'दीवानगी दीवानगी' की शूटिंग में गोविंदा लगभग 24 घंटे लेट पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'गोविंदा सेट पर 24 घंटे देरी से आए थे. हम उनका इंतजार कर रहे थे कि उनकी शूटिंग टाइम पर हो जाए, उनका शॉट तैयार था. लेकिन जब मैंने उन्हें फोन किया चीची, तुम कहां हो? इस पर उन्होंने कहा कि मैं धारावी में शूटिंग में बिजी हूं. मैं चौंकी,  मैंने कहा कि लेकिन हम तो फिल्म सिटी में हैं. फिर वह अगले दिन उनका सूट हुआ था.' 

गोविंदा को कोरियोग्राफ करने की हिम्मत नहीं

फराह पहले भी कह चुकी हैं कि 'मैंने अपने 30 साल के कोरियोग्राफर करियर में कभी गोविंदा को कोरियोग्राफ नहीं किया है.'  उन्होंने ये भी बताया था कि 'ओम शांति ओम' के गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने गोविंदा से शाहरुख खान को अपने स्टेप्स सिखाने को कहा था. फराह ने कहा कि 'दीवानगी दीवानगी' की शूटिंग के दौरान भी मुझमें उन्हें कोरियोग्राफ करने की हिम्मत बची नहीं थी. इसलिए मैंने गोविंदा को ही कह दिया था कि वह शाहरुख खान को कोरियोग्राफ कर अपने स्टेप सिखा दें.'

2007 में 'ओम शांति ओम' ने जीता था दर्शकों का दिल
 
शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से ही दीपिका ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अपनी पहली फिल्म से ही दीपिका दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं. फराह खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को आज भी पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- Kissa E Mehmood: जानें क्यों मेकअप का सामान साथ लेकर सोते थे महमूद, ऐसे मिला था फिल्मों में काम करने का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़