नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pendamic) के चलते आमजन से लेकर हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं हर रोज हजारों की संख्या में लोगों की जान जा रही है.
जिस तरह से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, इसे देखकर हर कोई हैरान है. वहीं उद्योगिक क्षेत्र से लेकर हमारा फिल्म इंडस्ट्री भी कोरोना की चपेट में आ चुका है.
कोरोना के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट को या तो आगे बढ़ा दिया गया है या तो अभी रिलीज पर रोक लगा दी गई है. कोविड के प्रकोप को देखते हुए फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) स्टारर फिल्म तूफान की भी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें-लाखों दिलों पर राज करने वाली तृषा की लव लाइफ रही फ्लॉप, सगाई होने के बाद भी टूट गई शादी.
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की है और बताया है कि देश की स्थित ठीक होने के बाद ही मूवी की नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि पहले मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया था. फिल्म 21 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाने वाली थी लेकिन अब इस रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-क्या मदद के नाम पर सोनू सूद कर रहें हैं धोखा, यूजर ने उठाया सवाल.
फिल्म तूफान को खुद अभिनेता फरहान अख्तर ने रितेश सिधवानी और राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा फिल्म के प्रोड्यूसर होने के साथ ही डायरेक्टर भी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.