बाबिल खान को फिर सताई पिता इरफान खान की याद, पुरानी यादों में खोए फैंस

इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर पिता को याद किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2021, 07:58 PM IST
  • बाबिल ने इरफान को किया याद
  • इंस्टाग्राम पर साझा किया पोस्ट
बाबिल खान को फिर सताई पिता इरफान खान की याद, पुरानी यादों में खोए फैंस

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को इस दुनिया से गए हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन अब तक उनके चाहने वाले उन्हें भूल नहीं पा रहें. उनके परिवार और फैंस के लिए इरफान को भूलना काफी मुश्किल हैं. 

इरफान से जुड़ी कई यादों को शेयर करते हैं बाबिल

इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पिता के निधन के बाद से ही बाबिल खान (Babil Khan) लगातार इंस्टाग्राम पर उनसे जुड़ी कई यादों को शेयर करते रहते हैं. इसी बीच एक बार फिर बाबिल ने इरफान को याद कर एक तस्वीर पोस्ट की है.

एक बार फिर इरफान की याद में खोए फैंस

बाबिल खान (Babil Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबे वक्त बाद परिवार के साथ दो पोस्ट साझा की है, जिसमें से एक पोस्ट में वह अपने दिवंगत पिता इरफान खान और मां सुतापा सिकदर के साथ दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे पोस्ट में बाबिल और उनकी मां सुतापा नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में बाबिल अपनी मां सुतापा के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.

बाबिल खान ने शेयर की दो तस्वीरें

फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा, 'बाबिल, तुम अब एक बच्चे की तरह व्यवहार नहीं कर सकते.' इस तस्वीर में बाबिल ध्यान से और गंभीर मुद्रा में मां की बात सुनते हुए नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

ये भी पढ़ें- 78 साल की उम्र में जीरो से कम तापमान में अमिताभ बच्चन ने किया एक्शन शूट

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

जबकि दूसरी पोस्ट में वह अपने परिवार के साथ नदी किनारे खड़े हुए हैं और कैमरे को देखकर मुस्करा रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन पर लिखा 'अपने प्रशंसकों के लिए खुशी छोड़ रहा हूं, क्योंकि कुछ समय हो गया है.'

फिल्म 'काला' से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं बाबिल

फैंस बाबिल द्वारा शेयर की गई दोनों तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. ये फोटोज देखने के बाद एक बार फिर फैंस इरफान की यादों में खो गए. काम की बात करें तो इरफान खान के बेटे बाबिल खान फिल्म 'काला' से डेब्यू करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- TRP List: 'इंडियन आइडल 12' के फिनाले ने तोड़े सभी रिकार्ड्स, दूसरे स्थान पर पहुंचा 'अनुपमा'

इस फिल्म को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. बाबिल खान की इस फिल्म का नाम 'काला' है. इस फिल्म में बाबिल के अपॉजिट तृप्ति डिमरी हैं और इसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट ने प्रोड्यूस  किया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़