नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं, एक्ट्रेस खुद भी अपनी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित थीं. इसे आज यानी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, इसी बीच अब ऐसी खबर आई है, जिससे कंगना और फिल्म के मेकर्स को झटका लग सकता है.
तमिलरॉकर्स ने लीक की फिल्म
इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं, अब 'थलाइवी' रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है. इस फिल्म से कंगना और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं.
लेकिन अब फिल्म के ऑनलाइन लीक होते ही इसका असर कमाई पर भी देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को तमिलरॉकर्स ने लीक किया है.
कई चैटिंग ऐप्स पर शेयर हो रहे हैं लिंक
अब इसे ऑनलाइन फ्री में डाउनलोड किया जा रहा है. फिल्म के डाउनलोड लिंक कई चैटिंग ऐप पर शेयर किए जा रहे हैं. सबसे हैरानी की बात है कि फिल्म उसी दिन लीक हो गई, जिस दिन इसे रिलीज किया गया है.
कंगना को मिल रही है खूब सराहना
बता दें कि यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी कम उम्र में तमिल सिनेमा में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जल्द ही उन्हें ऊंचा मुकाम भी हासिल हुआ. दूसरी ओर फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. बता दें कि 'थलाइवी' हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें- मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान, लोग उड़ाने लगे मजाक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.