नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त से हिन्दी दर्शकों के बीच साउथ फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक रिलीज हो रही साउथ फिल्में आज दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब सुपरस्टार यश (Superstar Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने सिनेमाघरों में तहलका मचाया हुआ है. खासतौर पर इसे हिन्दी बेल्ट में खूब पसंद किया जा रहा है.
सिनेमाघरों में 'केजीएफ चैप्टर 2' की आंधी
पहले ही दिन से ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी साउथ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' लगातार 11वें दिन भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काबिज है.
फिल्म ने जल्द ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए चौंकाने वाला कारोबार कर लिया है.
फिल्म को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 'केजीएफ चैप्टर 2' को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है और फिल्म ने इन दिनों में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं.
फिल्म ने तोड़ दिए तमाम रिकॉर्ड्स
फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले हफ्ते की कमाई का नया अध्याय लिख दिया है.
#RockyBhai is #RocKING on [second] Sun... #KGF2 hits it out of the stadium yet again... *Weekend 2* crosses ₹ 50 cr mark, FANTASTIC... NOW, 6TH HIGHEST GROSSING *HINDI* FILM... [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 18.25 cr, Sun 22.68 cr. Total: ₹ 321.12 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/QNgGIGwrgP
taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2022
अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. फिल्म ने रविवार को 22.68 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
फिल्म को हिन्दी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है
फिल्म ने सिर्फ भारत में हिन्दी बेल्ट में 321.12 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अब भी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए तो यही कह सकते हैं कि इसकी रफ्तार इतनी जल्दी कम नहीं होने वाली.
गौरतलब है कि फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही हैं. बल्कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.
ये भी पढ़ें- बॉडीकॉन ड्रेस पहन बेबाक हुईं ईशा गुप्ता, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर