नई दिल्ली: Kumar Sanu to get personality rights: बॉलीवुड सिंगर कुमार सानु आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी शानदार आवाज से दर्शकों को अपना दिवाना बनाया है. कुमार सानु ने शाहरुख खान से लेकर आमिर खान की फिल्मों में अपनी आवाज दी है. उनकी आवाज के दिवानगी देश से लेकर विदेश में भी मशहूर है. हाल ही में सिंगर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमासल पर नाराजगी जताई है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दखलंदाजी नहीं पसंद
हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में सिंगर ने खुलासा किया कि वो गायकी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दखलंदाजी से खुश नहीं हैं. इतना ही नहीं वे नहीं चाहते हैं कि बिना उनकी मर्जी के उनकी आवाज का इस्तेमाल हो. जिसके लिए उन्होंने बड़ा कदम उठाया है.
सिंगर लेंगे कानून का सहारा
कुमार सानू ने अपनी आवाज के कॉपीराइट को लेकर कानून का सहारा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमार सानु कोर्ट जाकर अपनी आवाज का कॉपीराइट करवाने वाले हैं. ऐसा बड़ा कदम उठाने वाले सिगंर पहले इंसान नहीं हैं. उनसे पहले अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने भी अपनी आवाज और स्टाइल को सुरक्षित रखने के लिए कानून की मदद ले चुके हैं. कुमार सानू ने कहा, 'मैं हाल ही में कई संगीत कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अमेरिका गया था. मेरा अगला कदम अदालत का दरवाजा खटखटाना और इस तरह का आदेश लेना कि जिससे कोई मेरी आवाज का दुरूपयोग नहीं कर सके.'
एआई को बताया खतरनाक
सिंगर ने बात को जारी रखते हुए आगे कहा, 'आज एआई का बोलबाला है. किसी भी सिंगर की आवाज में कोई भी गाना रिकॉर्ड कर ले यह सही नहीं है. कोई भी किसी का डुप्लीकेट बन जाए तो यह गलत है. मुझे खुद को सुरक्षित रखने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वह करने के लिए मैं तैयार हूं. एआई काफी खतरनाक है.'
ये भी पढ़ें- आरती संग खराब हुए Jayam Ravi के रिश्ते? सोशल मीडिया से पत्नी ने हटाईं शादी की तस्वीरें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप