नई दिल्ली: मराठी फिल्म इंडस्ट्री के विनोद खन्ना कहे जाने वाले एक्टर रवींद्र महाजनी का निधन हो गया है. वह 77 साल के थे. रवींद्र ने पुणे के तालेगांव-दाभाड़े में स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले कुछ वक्त से से तालेगांव-दाभाड़े में ही रहने लगे थे.
किराए के फ्लैट में रहते थे रवींद्र
बता दें कि रवींद्र महाजनी पुणे के अबी गांव में एक किराए के फ्लैट में रहते थे. यहीं पर ही उनका शव मिला है. वह अक्सर इस फ्लैट में रहने के आते रहते थे. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को रवींद्र के फ्लैट से बहुत बदबू आने लगी थी. इसके बाद पड़ोसियों को कुछ शक और उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. बिना कोई देरी किए पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़ा गया तो रवींद्र वहां मृत पड़े हुए थे.
2-3 दिन पहले हो चुकी थी रवींद्र की मौत
पुलिस का मानना है कि रवींद्र की मौत को 2-3 दिन बीत चुके हैं. अब एक्टर के निधन की जानकारी उनके परिजनों को दी जा चुकी है. फिलहाल एक्टर के निधन की वजह सामने नहीं आ पाई है. वहीं, अब रवींद्र के निधन की दुखद खबर आने से पूरी मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. कई आम और मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है.
रवींद्र ने कई फिल्मों में किया काम
गौरतलब है कि रवींद्र महाजनी ने मुख्य रूप से मराठी सिनेमा में काम किया है. इसके अलावा वह हिंदी और गुजराती फिल्मों का भी हिस्सा रहें. उन्होंने 1975 में आई वी. शांताराम द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'झुंज' से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह 'लक्ष्मी', 'दुनिया करी सलाम', 'गुकलहाट गुकल', 'बॉम्बे चा फौजदार' जैसी फिल्में काफी लोकप्रिय हुईं. रवींद्र महाजनी ने एक्टर के अलावा निर्देशक-निर्माता के रूप में भी काम किया. उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म 'सत्ते पिश किनी' से बतौर डायरेक्टर और निर्माता के तौर पर अपनी पारी शुरू की.
ये भी पढ़ें- जब बॉबी देओल को अमीषा पटेल संग रोमांस करते देख भड़क पड़े लोग, याद दिलाई थी वो बात