नई दिल्ली: Sajid Khan: फिल्म मेकर साजिद खान बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही विवादों में घिर चुके हैं. बिग बॉस में उनकी एंट्री के साथ से ही मीटू विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. अहाना कुमरा, मंदाना करीमी के बाद अब मराठी एक्ट्रेस ने साजिद खान को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जयश्री गायकवाड़ ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने आपबीती सुनाई है.
साजिद खान पर लगाया आरोप
Bigg Boss 16 - साजिद खान: यहां-वहां छूते हुए गंदी बात करने लगे साजिद, फिर बोले... जयश्री गायकवाड़, ऐक्ट्रेस
साजिद खान बिग बॉस 16 में नजर आए थे. फिल्म मेकर साजिद खान बिग बॉस से अपने करियर को नई दिशा देने चाहते थे. जब से साजिद खान बिग बॉस में आए हैं उन्हें लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब जयश्री गायकवाड़ ने साजिद को लेकर बड़ी बात कही है.
वीडियो में बयां किया दर्द
वीडियो शेयर करते हुए जयश्री ने कहा- मैं मराठी और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करती हूं. 8 साल पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में लेकर गए थे. वहां पर मुझे साजिद खान से मिलाया. साजिद खान से मिलकर मैं बहुत खुश हुई. उन्होंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस आओ. मैं एक फिल्म कर रहा हूं,तो आपके लिए कुछ निकले. मैं अकेले गई थी.
ऑफिस में वहां टच करने लगा. गंदे-गंदे कमेंट्स पास करने लगा. मुझे बोला तुम बहुत ही खूबसूरत हो. पर मैं तुझे काम क्यों दूं. मैंने बोला इसके बदले क्या चाहते हो सर. मैं एक्टिंग अच्छी करती हूं. साजिद खान ने आगे कहा कि एक्टिंग से काम नहीं चलता है. जो मैं बोलूंगा और जो मैं करुंगा वो करना पडे़गा. मुझे बहुत गुस्सा आया है. ऐसा लगा कि मैं उधर जाकर मर्डर करूं क्या करूं. मैं वहां से निकल आई.
इसे भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर पब्लिक प्लेस में कर चुकी हैं रोमांस, फेमस होने का उठाया फायदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.