मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर लगातार कई सवाल उठते हैं रहे हैं जिसमें से नेपोटिज्म, एक्टर-एक्ट्रेस की फीस में बड़ा अंतर तो वहीं पुरुष आधारित फिल्मों पर ज्यादा मूवी का निर्माण करना.
खैर समय के साथ महिला केंद्रित आधारित फिल्में पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. और कई ऐसी अभिनेत्रियां अभी के समय में मौजूद है जो सिर्फ अपने दम पर फिल्में हिट कराने की ताकत रखती हैं.
ये भी पढ़ें-जानिए कौन है PM Modi से मुलाकात करने वाली 'मिस्ट्री गर्ल', सोशल मीडिया पर बटोर रहीं सुर्खियां.
वहीं कुछ ऐसे भी सितारे बॉलीवुड में अपना नाम बना रहे हैं जो किसी भी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आए हैं. नेपोटिज्म तो हमेशा से ही एक बड़ा मसला रहा है. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर और सचिन की बेटी श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) ने एक बड़े मुद्दे को फिर एक बार हवा दी है.
एक इंटरव्यू के दौरान मिर्जापुर में स्वीटी का किरदार निभा चुकी श्रिया ने कहा कि इंडस्ट्री में जेंडर के आधार पर किसी को फीस नहीं देना चाहिए. और एक अभिनेता व अभिनेत्री की सैलेरी में भेदभाव को खत्म कर देना चाहिए.
इसके साथ ही श्रिया ने एक्टर्स की सैलरी पर तंज कसते हुए कहा कि हीरो को एक फिल्म के लिए इतना पैसा दिया जाता है जितना नायिका-केंद्रित फिल्म का पूरा बजट होता है.
ये भी पढ़ें-अपनी वीडियोज व फोटोज को लेकर एक बार फिर चर्चा में आईं Urvashi Rautela.
श्रिया (Shriya Pilgaonkar Details) ने इसके साथ ही कहा कि मैं अपनी क्षमताओं के आधार पर अच्छी डील करना चाहती हूं. और मुझे लगता है कि अब अपने लिए खड़े होने की जरूरत है. क्योंकि जब समय के साथ लोग अपने लिए स्टैंड लेना शुरू करेंगे तो चीजें खुद ही सही हो जाएगी.
बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) में नजर आने वाली हैं. फिल्म में पुलकित सम्राट मुख्य अभिनेता के तौर पर दिखेंगे.
श्रिया अब तक 'हाउस अरेस्ट' और 'फैन' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे 'द गॉन गेम', 'क्रैकडाउन', 'बीचम हाउस' में जैसी वेबसीरीज में अपने दमदार भूमिका से सभी का दिल जीत चुकी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.