नई दिल्ली: बॉलीवुड और छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर अपने ग्लैमर्स अंदाज से फैंस की नींदे उड़ाती दिखती हैं. मौनी ने हमेशा ही अपनी फीमेल फैंस को अपने स्टाइलिश अंदाज से प्रेरित किया है. हालांकि, मौनी जितनी मॉडर्न हैं, उतनी ही वह अपनी भारतीय परंपरा और रीति-रिवाजों से भी जुड़ी हुई हैं. इस बार फैंस को उनका भक्ति भरा अंदाज देखने को मिला है.
मौनी रॉय ने शेयर की तस्वीरें
मौनी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की है. इसमें उन्होंने भगवान शिव की पूजा करते हुए देखा जा रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने इसके साथ महामृत्युंजय मंत्र भी लिखा है.
उन्होंने रुद्राभिषेक को भी हैशटैग में इस्तेमाल किया है. इसी के साथ उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं.
ये भी पढ़ें- सोनू सूद को भारी पड़ा महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देना, फैंस ने ही लगाई फटकार
भोलेनाथ की भक्त हैं मौनी
मौनी रॉय खुद को भगवान शिव की बड़ी भक्त कहती हैं. कहा जाता है कि वह बचपन से भोलेनाथ की बहुत पूजा करती हैं. मौनी अपने एक इंटरव्यू में भी कह चुकी हैं कि उन्हें जब भी वक्त मिलता है वह भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करना नहीं भूलतीं.
सती का किरदार निभा चुकी हैं मौनी
मौनी की यह तस्वीरें सदगुरु वासुदेव के इशा योग सेंटर में क्लिक की गई हैं. बता दें कि अभिनेत्री लोकप्रिय टीवी शो 'देवों के देव- महादेव' में सती का किरदार भी निभा चुकी हैं. इस शो में दर्शकों ने उनके अभिनय को बेहद भी किया था.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि स्पेशल: इन सितारों को मिली भगवान शिव की वजह से लोकप्रियता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.