Video: अनुष्का शर्मा की इस फिल्म से होना था Sharvari Wagh का डेब्यू, बोलीं- 'कई सालों से वाईआरएफ...'

Sharvari Wagh: शर्वरी वाघ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मुंज्या' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो अनुष्का शर्मा से जुड़ा हुआ है   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2024, 05:20 PM IST
    • 'मुंज्या' को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं शर्वरी वाघ
    • पुराने वीडियो में बताया कैसे हुई फिल्मों से रिजेक्ट
Video: अनुष्का शर्मा की इस फिल्म से होना था Sharvari Wagh का डेब्यू, बोलीं- 'कई सालों से वाईआरएफ...'

नई दिल्ली: Sharvari Wagh: शरवरी वाघ की फिल्म ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहल ही विकेंड 20 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है. शरवरी फिल्म में अपनी अदाकारी के लिए खुब लाइमलाइट बटोर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने ऑडिशन के दिनों का जिक्र कर रही हैं. 

अनुष्का शर्मा की फिल्मों के लिए दिया था ऑडिशन 

शरवरी वाघ का ये वीडियो कई साल पुराना है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने अनुष्का शर्मा स्टारर ‘सुई धागा’ और ‘सुल्तान’ का ऑडिशन दिया था. शरवरी वाघ ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कई सालों तक वाईआरएफ को ऑडिशन देती रहीं थीं. शरवरी अनुष्का शर्मा की ‘सुई धागा’ और ‘सुल्तान’ के लिए भी ऑडिशन दिया था. उन्होंने ने कहा, 'ऑडिशन के दौरान, लोग आपको कम से कम शुरुआती दौर में यह नहीं बताते हैं कि हम किस फिल्म के लिए ऑडिशन दे रहे हैं.'

'हर 2-3 महीने में ऑडिशन देती थी'

शरवरी वाघ आगे कहा, "मुझे ‘सुई धागा’ और ‘सुल्तान’ के लिए ऑडिशन देना याद है. दरअसल, मुझे एक रैंडम कॉल आया था जिसमें मुझे इंट्रोडक्शन के लिए आने के लिए कहा गया और उनका कास्टिंग ऑफिस जुहू में था. मैंने कई ऑडिशन दिए हैं और मुझे यह भी नहीं पता कि कौन-सी फिल्म या शो है. सच में, मैं हर 2-3 महीने में ऑडिशन देती थी."

'बंटी और बबली 2' से किया था डेब्यू

बता दें कि शरवरी वाघ ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी-सैफ अली खान ने भी मुख्य भुमिका निभाई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासी कमाई नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि जब आप अपनी शुरुआत करते हैं, तो आप एक बबल में होते हैं. वो ‘बंटी और बबली 2’ से पहले भी, शूटिंग के दौरान और रिलीज के बाद भी हर दिन उस सपने देखा करती थीं. 

ये भी पढ़ें- जब मॉरल पुलिस को Zeenat Aman मानती थीं अपना साथी, सुनाया 'मनोरंजन' से जुड़ा अनसुना किस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़