नीतू कपूर के इशारों पर नाचते दिखें बिग बी, वीडियो हुआ वायरल

नीतू कपूर ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने इशारों पर नचाती नजर आ रही हैं. दरअसल यह वीडियो साल 1981 में आई फिल्म याराना का है जिसमें अमिताभ बच्चन और नीतू मु्ख्य भूमिका में थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2021, 10:58 AM IST
  • नीतू कपूर ने किया था याराना के इस गाने को कोरियोग्राफ
  • अमिताभ बच्चन को एक्ट्रेस ने नचाया अपने इशारों पर
नीतू कपूर के इशारों पर नाचते दिखें बिग बी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: अपने समय की टॉप एक्ट्रेस में शामिल नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फैंस के साथ फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में नीतू ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने इशारों पर नचाती नजर आ रही हैं. दरअसल यह वीडियो साल 1981 में आई फिल्म याराना का है जिसमें अमिताभ बच्चन और नीतू मु्ख्य भूमिका में थे. 

यह फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमिताभ डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं और नीतू उन्हें डांस सीखा रही हैं. क्लिप को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा है याराना से यह मोंटाज बहुत खास है क्योंकि इसे मैंने कोरियोग्राफ किया है.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों बिग फैट डेस्टिनेशन वेडिंग को नुसरत जहां ने बताया अमान्य, जानें पूरा मामला.

नीतू ने वीडियो के जरिए बताया है कि इस गाने को उन्होंने कोरियोग्राफ किया था. वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रही है और अब तक इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

एक्ट्रेस की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. फैंस भी जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि नीतू अकसर अपनी पुरानी वीडियो फैंस के साथ साझा करती हैं. 

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पहली पुण्यतिथि पर भी नीतू ने दोनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

ये भी पढ़ें-जब कोल्ड ड्रिंक में बियर मिलाकर अरशद वारसी ने पत्नी मारिया से जान ली थी दिल की बात.

अपने सफल करियर के बाद भी शादी के बाद नीतू ने लंबे समय तक फिल्मों में काम नहीं किया. लेकिन एक बार फिर नीतू फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं, जल्द ही वह फिल्म जुग-जुग जियो में अनिल कपूर की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी और वरुण धवन अहम भूमिका में हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़