नई दिल्ली: दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के चाहने वाले आज भी उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. एक्ट्रेस बेशक पिछले काफी वक्त से किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं, लेकिन उन्हें कई रियलिटी शोज में अक्सर देखा जाता है. अब जल्द ही नीतू कपूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा बनने जा रही हैं. यहां उनके साथ उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) भी विशेष अतिथि के तौर पर नजर आएंगी.
नीतू और रिद्धिमा ने कई विषयों पर की चर्चा
शो के दौरान मां और बेटी की ये जोड़ी अपनी जिंदगी के असाधारण क्षणों का खुलासा करेगी. एक स्पष्ट बातचीत में, जब होस्ट कपिल ने नीतू से 70 से 80 के दशक के बीच की गई अधिकतम फिल्मों के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, "हां. मैंने 1973 से 1980 के बीच, अधिकतम फिल्में कीं. मैंने 5 साल की उम्र में काम करने की शुरुआत की थी और 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी."
इसलिए छोड़ी नीतू कपूर ने फिल्में
जब कपिल ने नीतू से पूछा कि क्या वह पहले फिल्में करना चाहती हैं या शादी करना चाहती हैं, जिस पर अभिनेत्री ने खुलासा किया, "मेरे पास प्रसिद्धि के अलवा कुछ भी नहीं था, क्योंकि मैं एक सुपरस्टार थी. जब मैं अपनी बालकनी से बाहर निकलती थी, तो लगभग 300-400 लोग खड़े होते थे. लेकिन फिर ऋषि कपूर मेरे जीवन में आए जो मेरा समय चाहते थे और जिसके कारण फिल्मों और ऋषि दोनों को संभालना थोड़ा नामुंकिन सा था, इसलिए मैंने फिल्मों को छोड़ दिया."
15 साल किया खूब काम- नीतू
उन्होंने आगे कहा, "मैं भी आराम करना चाहती थी क्योंकि मैंने 15 साल काम किया था जिसमें मैं अध्ययन, शूटिंग और बहुत कुछ शामिल था. इसलिए, इन 15 वर्षों के संघर्ष में मैं बहुत व्यस्त रही. मैंने 20 साल की उम्र में शादी की और एक साल बाद रिद्धिमा का जन्म हो गया."
शो में दिख रहे हैं ये सितारे
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' हर शनिवार और रविवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. शो में अर्चना पूरण सिंह को जज के तौर पर देखा जा रहा है. इनके अलावा भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, रौशेल राव और सुदेश लहरी और कीकू शारदा जैसे सितारे दर्शकों को हंसाते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला हुए पंचतत्व में विलीन, नम आंखों और कांपते हाथों से दी गई मुखाग्नि
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.