मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी नोरा फतेही, ED के समक्ष हुईं हाजिर

नोरा फतेही इस बार कानूनी पचड़ों के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, नोरा तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन जारी किया गया है. इसी के साथ आज ही वह पेश भी हो गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 14, 2021, 12:14 PM IST
  • नोरा फतेही गुरुवार को ईडी के दफ्तर पहुंची हैं
  • नोरा से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जाएगी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी नोरा फतेही, ED के समक्ष हुईं हाजिर

नई दिल्ली: बॉलीवुड और एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस बार कानूनी पचड़ों के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, नोरा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन जारी किया गया है. एक्ट्रेस को दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे सुकेश चंद्र शेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस केस में ईडी नोरा का बयान दर्ज करना चाहती है. इसी सिलसिले में गुरुवार को उन्हें समन भेजा गया है.

ईडी के समक्ष पहुंची नोरा

गौरतलब है कि नोरा दिल्ली में ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं. यहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी. कहा जा रहा है कि सुकेश ने नोरा को भी अपने जाल में फंसाने के लिए साजिश रची थी. वहीं, सुकेश के निशाने पर बॉलीवुड के कई मशहूर फिल्मकार भी थे.

जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) को भी भेजा समन

बता दें कि नोरा के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज समन जारी किया गया है. सुकेश पर जैकलीन के साथ भी ठगी का आरोप लगा है. ईडी ने जैकलीन को शुक्रवार को इस सिलसिले में पूछताछ के लिए एमटीएनएल (MTNL) स्थिति अपने ऑफिस में बुलाया है. बता दें कि इस केस में जैकलीन से पहले भी पूछताछ हो चुकी है और अब उन्हें फिर से तलब किया गया है.

खुद विक्टिम हैं जैकलीन

गौरतलब है कि पहले जब जैकलीन को समन भेजा गया था तब ईडी को लग रहा था कि वह भी इस केस में शामिल हैं. हालांकि, पूछताछ के बाद पता चला कि जैकलीन खुद ही एक विक्टिम हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पूछताछ के दौरान सुकेश से जुड़ी कई अहम जानकारियां ईडी को दी थी. सुकेश ने एक्ट्रेस लीना पॉल के जरिए जैकलीन को ठगा था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़