Lee Sun Kyun: 'पैरासाइट' एक्टर ली सुन क्यून का 48 की उम्र में निधन, कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

Lee Sun Kyun Passed Away: मशहूर दक्षिण कोरियाई एक्टर ली सुन क्यून का निधन हो गया है. सिर्फ 48 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वहीं, मौत से एक दिन पहले ही पुलिस ने उनके साथ ड्रग्स केस में पूछताछ भी की थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2023, 04:17 PM IST
    • ली सुन क्यून का निधन
    • 48 साल के थे एक्टर
Lee Sun Kyun: 'पैरासाइट' एक्टर ली सुन क्यून का 48 की उम्र में निधन, कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

नई दिल्ली: ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' फेम दक्षिण कोरियाई एक्टर ली सुन क्यून का निधन हो गया है. अभी वह सिर्फ 48 साल के थे. एक्टर अपनी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ली सुन क्यून कथित तौर पर सियोल के सेओंगबुक जिले में अपनी कार में बेसुध  मिले थे. इसके बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया. 

एक्टर पर चल रहा था ड्रग्स के सेवन का केस

खबरों की माने तो स्थानीय पुलिस को इस मामले में आत्महत्या की आशंका है. यह भी संदेह जताया जा रहा था कि एक्टर ड्रग्स और नशीली दवाओं का उपयोग करते थे, पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. ऐसे में पुलिस को शक होने लगा है कि 48 वर्षीय ली सुन क्यून ने सुसाइड किया है. इससे एक दिन पहले ही एक्टर से ड्रग मामले में पुलिस ने पूछताछ भी की गई थी.

पूछताछ के अगले ही दिन मिला एक्टर का शव

पुलिस पूछताछ में ली सुन क्यून ने किसी भी तरह के ड्रग्स या नशीली दवाओं के सेवन से इनकार किया था. इसके बाद अगले ही दिन कार में उनका शव पाया गया. दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस को एक महिला ने फोन किया और बताया कि उसका पति एक सुसाइड नोट लिखने के बाद घर छोड़कर चला गया है. महिला ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि उनकी कार भी घर पर नहीं है. इसके बाद पुलिस ने एक कार में मृत मिले शख्स की पहचान ली सुन क्यून के रूप में की.

पुलिस को मिले सुसाइड के सबूत

पुलिस को एक्टर की कार में से जले हुए चारकोल ब्रिकेट मिले हैं, इन्हीं सबूतों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि ली सुन क्यून ने आत्महत्या की है. बता दें कि अक्टूबर में एक्टर पर अवैध नशीली दवाओं के उपयोग का आरोप लगाया गया था. इसके बाद से ही मामले की जांच की जा रही है. ली सुन क्यून कई वर्षों से दक्षिण कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने कलाकार है. उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. अब उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस शोक में हैं.

ये भी पढ़ें- Salman Khan Birthday Special: क्या है सलमान खान का फिरोजा ब्रेसलेट से कनेक्शन? कई बार टूटने पर भी इसलिए नहीं छोड़ते साथ!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़