नई दिल्ली: ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' फेम दक्षिण कोरियाई एक्टर ली सुन क्यून का निधन हो गया है. अभी वह सिर्फ 48 साल के थे. एक्टर अपनी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ली सुन क्यून कथित तौर पर सियोल के सेओंगबुक जिले में अपनी कार में बेसुध मिले थे. इसके बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया.
एक्टर पर चल रहा था ड्रग्स के सेवन का केस
खबरों की माने तो स्थानीय पुलिस को इस मामले में आत्महत्या की आशंका है. यह भी संदेह जताया जा रहा था कि एक्टर ड्रग्स और नशीली दवाओं का उपयोग करते थे, पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. ऐसे में पुलिस को शक होने लगा है कि 48 वर्षीय ली सुन क्यून ने सुसाइड किया है. इससे एक दिन पहले ही एक्टर से ड्रग मामले में पुलिस ने पूछताछ भी की गई थी.
पूछताछ के अगले ही दिन मिला एक्टर का शव
पुलिस पूछताछ में ली सुन क्यून ने किसी भी तरह के ड्रग्स या नशीली दवाओं के सेवन से इनकार किया था. इसके बाद अगले ही दिन कार में उनका शव पाया गया. दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस को एक महिला ने फोन किया और बताया कि उसका पति एक सुसाइड नोट लिखने के बाद घर छोड़कर चला गया है. महिला ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि उनकी कार भी घर पर नहीं है. इसके बाद पुलिस ने एक कार में मृत मिले शख्स की पहचान ली सुन क्यून के रूप में की.
पुलिस को मिले सुसाइड के सबूत
पुलिस को एक्टर की कार में से जले हुए चारकोल ब्रिकेट मिले हैं, इन्हीं सबूतों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि ली सुन क्यून ने आत्महत्या की है. बता दें कि अक्टूबर में एक्टर पर अवैध नशीली दवाओं के उपयोग का आरोप लगाया गया था. इसके बाद से ही मामले की जांच की जा रही है. ली सुन क्यून कई वर्षों से दक्षिण कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने कलाकार है. उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. अब उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस शोक में हैं.