नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी (Praveen Babi) आज बेशक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के चर्चे आज भी अक्सर लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाते हैं. परवीन को 70 के दशक में इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अदाकारा माना जाता था. परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 में जूनागढ़ में हुआ था. उन्होंने ही शायद लड़कियों को फैशन की सही परिभाषा समझाई है. कैसे खुद को ग्लैमर्स दिखाना है ये परवीन से बेहतर कोई नहीं जानता था.
कई हस्तियों से रहा अफेयर
परवीन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं. इंडस्ट्री की सबसे महंगी, ग्लैमर्स और बोल्ड अदाकारा परवीन के अफेयर्स कई हस्तियों के साथ रहें.
इनमें डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) जैसी हस्तियों के नाम शुमार हैं. हालांकि, उनके सबसे ज्यादा किस्से महेश भट्ट के साथ मशहूर हुए.
परवीन के साथ लिव इन में रहने लगे थे महेश
परवीन और महेश एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह पागल थे. उनसे जुड़े कई चौंकान वाले खुलासे खुद महेश भी एक इंटरव्यू के दौरान कर चुके हैं. परवीन जब महेश से मिलीं तब वह पहले से ही शादीशुदा थे. इसके बावजूद 1977 में दोनों का प्यार परवान पर था. महेश अपनी पहली पत्नी और बेटी पूजा भट्ट को छोड़कर परवीन के साथ लिव इन में आ गए थे.
परवीन को इस साल में घबरा गए थे महेश
दोनों को साथ में 2 साल का समय बीत गया. इसके बाद 1979 में महेश भट्ट के सामने परवीन की वो सच्चाई आ गई जिसे देखकर वह दहल उठे. दरअसल, एक दिन महेश जब घर लौटे तो परवीन अपनी फिल्म वाली ही ड्रेस पहने हुए घर के एक कोने में छिपकर बैठी थीं.
उन्होंने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ और महेश को देखते ही उन्होंने चुप रहने का इशारा किया. उन्होंने कहा बात मत करों.
पहली बार दिखा था ऐसा रूप
परवीन ने आगे महेश से कहा कि कमरे में कोई हैं, जो उन्हें मारना चाहता है. यह पहली बार था जब महेश के सामने अभिनेत्री का ऐसा रूप आया. उस दिन वह बेहद घबरा गए थे. इसके बाद वह परवीन को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, तो पता चला कि वह सिजोफ्रेनिया नाम की एक मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं. इस खबर के सामने आते ही फिल्ममेकर्स को अपनी फिल्मों के बंद होने का डर सताने लगा.
परवीन को ठीक देखना चाहते थे महेश
महेश भट्ट बड़े से बड़े डॉक्टर से उनका इलाज करवाने के लिए तैयार थे. वहीं, डॉक्टर्स का कहना था कि अभिनेत्री की इलेक्ट्रिक शॉक्स देने होंगे, जिसके लिए महेश कभी तैयार नहीं हुए.
बहुत इलाज करवाने के बावजूद ठीक होने का नाम नहीं ले रही थीं. उन्हें ऐसा लगने लगा था कि कोई उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है.
परवीन को किया गया घर में बंद
परवीन की हालत दिन पर दिन बगड़ती जा रही थी. अब उन्हें मीडिया से दूर घर में ही बंद करके रखा दिया गया. वहीं, महेश भट्ट पर भी तरह-तरह के आरोप लगाए जाने लगे. लोगों का कहना था कि उन्होंने सफलता पाने के लिए अभिनेत्री का इस्तेमाल किया और अब वह उन्हें ठीक नहीं होने दे रहे, क्योंकि महेश, परवीन को शॉक ट्रीटमेंट दिए जाने के खिलाफ थे.
तन्हा रह गई थीं परवीन
डॉक्टर्स का कहना था कि महेश भट्ट जब तक परवीन के करीब रहेंगे वह ठीक नहीं हो पाएंगी. ऐसे में उन्हें न चाहते हुए भी अभिनेत्री से दूर जाना पड़ा. परवीन अपने आखिरी दिनों बिल्कुल अकेली पड़ी गई थीं. बेहद चकाचौंध भरी दुनिया में रहने वाली परवीन की जिंदगी में अब तनाव, अंधेरे और तन्हाई के अलावा कुछ नहीं बचा था.
2005 में उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी बॉडी उनके फ्लैट में मिली.
ये भी पढ़ें- B'Day Special: ये शख्स है प्रभु देवा की जिंदगी का 'भगवान', जानिए कैसे बने भारत के माइकल जैक्सन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.