नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौंक दिया है. 32 साल की छोटी उम्र में पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पूनम पांडे की मौत की खबर से हर कोई हैरान है. पूनम पांडे ने कई फिल्मों और रियलिटी शो में काम किया. एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से फेम और पैसा दोनों कमाया. पूनम ने मैग्जीन फोटोशूट से भी पैसा कमाया. मीडिया की खबरों के अनुसार पूनम को लग्जरी कार का बेहद शौक था वह मुंबई के पॉश इलाके में रहती थी. आइए जानते हैं पूनम पांडे का नेटवर्थ
पूनम पांडे संपत्ति
मीडिया की खबरों के अनुसार पूनम पांडे के पास लगभग 52 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पूनम न फिल्मों से काफी अच्छी कमाई की है. फिल्म के अलावा उन्होंने टीवी शो से भी अच्छा खासा पैसे कमाए. पूनम पांडे कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा रह चुकी हैं.
रिएलिटी शो से की कमाई
पूनम पांडे ने पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था. शो में उन्हें काफी अच्छे पैसे मिले थे. उन्होंने भोजपुरी फिल्म अदालत और ऑल्ट बालाजी शो लॉकअप से भी पैसा कमाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉकअप शो के लिए पूनम पांडे को हर हफ्ते 3 लाख रुपये मिलते थे. पूनम पांडे का एक इरॉटिक ऐप भी है. इस ऐप पर उनके लगभग 32 लाख पेड सब्सक्राइबर हैं. पूनम पांडे की सबसे ज्यादा कमाई इसी ऐप के द्वारा होती है.
लग्जरी लाइफ
पूनम पांडे मुंबई के बांद्रा इलाके में 4 मंजिला इमारत में रहती थी. उनके पास एक बीएमडब्यू कार है. पूनम पांडे के साथ उनकी 27 क्रू मेंबर्स हैं. पूनम पांडे के घर में 3 शेफ रहते थे. जो उनके और स्टाफ के लिए खाना बनाते थे.
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey Death: पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर ने 32 साल की उम्र में ली जान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.