पति रितेश के साथ 'नच बलिए 10' का हिस्सा बनने जा रही हैं राखी सावंत? खुद किया खुलासा

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss14) के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. उनके अलावा उनके पति रितेश को देखने को देखने के लिए भी हर कोई बेताब है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2021, 01:31 PM IST
  • राखी सावंत के पति को देखने के लिए हर कोई बेताब है
  • जल्द ही उनके पति रितेश कैमरा पर नजर आ सकते हैं
पति रितेश के साथ 'नच बलिए 10' का हिस्सा बनने जा रही हैं राखी सावंत? खुद किया खुलासा

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले ही दिनों विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss14) में नजर आई थीं. शो में राखी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था. उन्होंने अपने एंटरटेनिंग अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता. इसके बाद से ही वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

मिस्ट्री बन गए हैं रितेश

अब खबर आई है कि राखी एक बार फिर से किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस बार राखी के साथ उनके पति रितेश भी पर्दे पर दिख सकते हैं. दरअसल, राखी के पति रितेश लोगों के लिए बिल्कुल मिस्ट्री बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों उस दिन खुद को राजा समझने लगे थे Rajpal Yadav?

'नच बलिए 10' में दिख सकते हैं राखी और रितेश

पहले कहा गया था कि रितेश को बिग बॉस के घर में भी देखा जाने वाला है. हालांकि, उस समय न तो रितेश शो में आए और न ही वह कभी मीडिया के सामने आए.

अब खबर आई है कि राखी सावंत को 'नच बलिए 10' (Nach Baliye 10) में देखा जा सकता है.

राखी को मिला ऑफर

राखी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें और उनके पति को एक बडे़ रियलिटी शो का ऑफर दिया गया है. हालांकि, उन्होंने यहां किसी शो का नाम नहीं लिया. इसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि राखी और रितेश 'नच बलिए 10' का हिस्सा बन सकते हैं. अगर सब योजना के मुताबिक हुआ तो यह पहला मौका होगा जब रितेश कैमरा पर दिखेंगे.

राखी ने दिया हिंट

इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा, "मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती, लेकिन हमें एक बड़े शो का ऑफर मिला है. मैं अभी किसी शो का नाम नहीं बताऊंगी." उनसे जब पूछा गया कि क्या वह शो 'नच बलिए 10' है? तो इस पर राखी ने 'नो कमेंट्स' कहते हुए इस बातचीत को ही खत्म कर दिया.

रितेश को कई महीनों के लिए छोड़ना पड़ेगा काम

रितेश को लेकर राखी ने बताया, "पहले मुझे लगता था कि रितेश के अंडर में सिर्फ 400 लोग ही काम करते हैं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह 10 हजार कर्मचारियों को संभालते हैं.

अगर वह भारत आकर इस शो का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें अपना पूरा काम कम से कम 3-4 महीनों के लिए छोड़ना पड़ जाएगा."

राखी ने किए थे हैरान करने वाले खुलासे

गौरतलब है कि 'बिग बॉस 14' में राखी ने रितेश के साथ अपनी शादी को लेकर कई हैरान करने वाली बातें बताई थीं. उन्होंने कहा था कि रितेश पहले से शादी-शुदा थे और उनका एक बच्चा भी था, लेकिन राखी से शादी के समय उन्होंने इस बात को छिपाकर रखा. हालांकि, राखी का कहना है कि अब उनके और रितेश के बीच सब चीजें ठीक होने लगी हैं.

ये भी पढ़ें- 'खुदा हाफिज' फेम शिवालिका के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे आसिम रियाज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़