नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपने अभिनय के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी-जाती हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और दिलकश अदाओं के दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. इन दिनों हर शख्स की जुबां पर बस रानी का ही नाम चढ़ा हुआ है.
वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं रानी
रानी पिछले कुछ समय से वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन (weight loss transformation) को लेकर सुर्खियों में हैं. वह वजन कम करने के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं. हाल ही में रानी ने चौंकाने वाली एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई हैरान है.
रानी ने दिया हेटर्स का जवाब
रानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है, जो उनके स्ट्रेच मार्क्स को देखकर भद्दे कमेंट करते है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि रानी पिंक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक कलर की ट्रेक पैंट्स पहन शीशे के सामने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लोगों मुंहतोड़ जवाब दिया है. रानी ने लिखा, 'अगर मैंने अपना वजन 80 से 65 किलो तक कम कर लिया है तो मेरे शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स होंगे? लेकिन गधे अब भी ऐसे बेतुके सवाल पूछते हैं. वजन कम करना आसान नहीं होता है'. इस तस्वीर में एक्ट्रेस का ये बदलाव देखने लायक है. उनके इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर लगातार रानी की तारीफ कर रहे हैं.
इन प्रोजेक्ट्स के कारण चर्चा में हैं रानी
बता दें कि एक वक्त था जब रानी का वजन काफी ज्यादा हुआ करता था, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत से कम किया है. रानी चटर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. एक्ट्रेस इन अपने अगले प्रोजेक्ट 'भाभी मां' को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा उन्हें 'लेडी सिंघम', 'बाबुल की गलियां', 'छोटकी ठकुराइन', 'कसम दुर्गा की', 'तेरी मेहबानियां' और भोजपुरी फिल्म 'हेरा फेरी' में भी दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन संग शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस हुए हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.