'सुपर डांसर 4' का हिस्सा बनीं रवीना टंडन, याद आए पुराने दिन

रवीना टंडन को 'सुपर डांसर 4' में गेस्ट जज के तौर पर देखा जाने वाला है. हालांकि शो को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर जज के रूप में नजर आते हैं, लेकिन इस बार अनुराग बसु नहीं होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2021, 09:31 PM IST
  • 'सुपर डांसर 4' में दिखेंगी रवीना टंडन
  • एक्ट्रेस को याद आईं अपनी पुरानी यादें
'सुपर डांसर 4' का हिस्सा बनीं रवीना टंडन, याद आए पुराने दिन

नई दिल्ली: डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में कंटेस्टेंट्स की शानदार परफोर्मेंस के अलावा अक्सर कई मशहूर सितारे भी सेट पर देखने को मिल जाते हैं. इस बार शो में रवीना टंडन को गेस्ट जज के तौर पर देखा जाने वाला है. हालांकि शो को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर जज के रूप में नजर आते हैं, लेकिन इस बार अनुराग बसु नहीं होंगे.

बेहद उत्साहित दिखीं रवीना

प्रतियोगियों में से एक नीरजा ने गुरु भावना के साथ रवीना फिल्म 'अक्स' के लोकप्रिय ट्रैक 'ये रात' पर एक अभिनय प्रस्तुत किया. उनकी कोरियोग्राफी को देखकर रवीना प्रभावित हुईं और उन्होंने उनके डांस मूव्स की खूब तारीफ की.

उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में वह अवधारणा पसंद आई जिसे आप लोगों ने चुना था. नीरजा ने इस अभिनय को बहुत ही खूबसूरती से किया और समग्र नृत्य बहुत शक्तिशाली था. हर कदम में बहुत ऊर्जा थी."

रवीना ने बताया अनुभव

रवीना ने गाने की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "जब मैं इस गाने की शूटिंग कर रही थी, तो इसे राजू सुंदरम ने कोरियोग्राफ किया था. उस समय तक, मैंने बहुत एनर्जी वाले गाने किए थे, लेकिन जब मैं इस गाने की शूटिंग पूरी करने के बाद घर पहुंची, तो मेरे घुटनों और बाहों पर चोट के निशान थे, क्योंकि इस गाने के लिए बहुत ऊर्जा की आवश्यकता थी."

नीरजा के लिए तोहफा लेकर आईं रवीना

एक खास पल में रवीना टंडन नीरजा के लिए एक खास तोहफा लेकर आई हैं, उन्होंने कहा, "मैंने कई लोगों को नीरजा को आशीर्वाद देते देखा है. आज मैं आपके लिए एक विशेष ब्रेसलेट लाई हूं जिससे आपको बाद बुरी नजर नहीं लगेगी." बता दें कि 'सुपर डांसर 4' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़