नई दिल्ली: 'जा जा जा मेरे बचपन कहीं जा के छुप नादां' गीत गुनगुनाते हुए इतराती-इठलाती सायरा बानो (Saira Banu) ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. जब पहली बार वह पर्दे पर आईं तो उनकी बेइंतेहा खूबसूरती को देख ऐसा लगा जैसे कोई परी जमीं पर उतर आई हो. सायरा को पहली बार 1961 में रिलीज हुई फिल्म 'जंगली' में देखा गया था. 17 साल की सायरा ने इस फिल्म में उन्हें शम्मी कपूर के साथ इश्क फरमाया था.
अपनी मां जैसी बनना चाहती थीं सायरा बानो
23 अगस्त, 1944 को मसूरी, उत्तराखंड में गुजरे जमाने की अदाकारा नसीम बानो के घर एक नन्हीं सी राजकुमारी ने जन्म लिया. मासूम सी बच्ची को सायरा बानो नाम दिया गया. सायरा की पढ़ाई-लिखाई लंदन से हुई, लेकिन उन्हें हमेशा से अपनी मां नसीम बानो के जैसी एक्ट्रेस बनना था और इसी के चलते उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया. हालांकि, सायरा अपनी फिल्मों से ज्यादा लव स्टोरी के कारण सुर्खियों में रही हैं.
दिलीप कुमार से हुए इश्क के चर्चे
एक दौर था जब सायरा बानो के इश्क चर्चे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ होने लगे थे. हर किसी की जुबां पर इनके रिलेशनशिप की बातें होती थीं. सायरा ने खुद कई इंटरव्यूज में बताया है कि वह जब 12 साल की थीं, तभी से दिलीप साहब के प्यार में पागल थीं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि सायरा की जिंदगी में दिलीप कुमार के आने से पहले ही वह किसी और को अपना दिल दे बैठी थीं.
राजेंद्र कुमार पर फिदा थीं सायरा बानो
दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी तो जग-जाहिर है. लेकिन कहा जाता है कि कथित तौर पर सायरा बानो पहले जुबली कुमार यानी राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) से निकाह करना चाहती थीं.
70-80 के दशक में इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इसी के चलते दोनों में नजदीकियां भी बढ़ने लगी थीं. उस समय सायरा, राजेंद्र कुमार के प्यार में डूबी हुई थीं. चारों ओर दोनों के अफेयर की किस्से सुनाई देने लगे थे.
सायरा की मां को मंजूर नहीं था रिश्ता
हालांकि, उस समय राजेंद्र कुमार पहले से ही शादी-शुदा थे और 3 बच्चों के पिता थे. दूसरी ओर सायरा किसी भी हाल में राजेंद्र का साथ चाहती थीं. अभिनेता भी उनके लिए पूरी तरह दीवाने थे. लेकिन सायरा बानों की मां को ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था. उन्हें जब इन दोनों के बारे में पता चला को वह काफी भड़की गई. मां ने सायरा को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने एक ना मानी.
मां ने ली थी दिलीप कुमार की मदद
दिलीप कुमार का सायरा बानो के घर आना जाना था. मां नसीम को इस काम के लिए सबसे सही शख्स दिलीप साहब ही लगे, जो उनकी बेटी को राजेंद्र कुमार से दूर रहने के लिए समझा सकते थे.
वैसे, उस समय दिलीप कुमार, सायरा को ठीक से जानते भी नहीं थे, लेकिन उनकी मां के कहने पर वह उन्हें समझाने के लिए राजी हो गए. ऐसे में उन्होंने सायरा से कहा कि राजेंद्र कुमार के साथ उनका कोई भविष्य नहीं है.
दिलीप साहब के साथ बढ़ने लगी थीं नजदीकियां
दिलीप साहब ने सायरा से कहा कि राजेंद्र कुमार पहले ही शादी-शुदा हैं और इस रिश्ते में उन्हें दुख और तकलीफों के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. इस पर सायरा से उनसे उल्टा सवाल कर दिया कि 'क्या आप मुझसे शादी करेंगे?' यह सुनते ही दिलीप साहब भी सोच में पड़ गए. कहते हैं कि इसके बाद ही दोनों के बीच काफी बातें होने लगी थीं. सायरा के सिर से भी राजेंद्र कुमार के प्यार का खुमार उतर गया.
सायरा बानो ने दिलीप कुमार से किया निगाह
सायरा बचपन से ही दिलीप कुमार की फैन तो थीं, लेकिन उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उनका पसंदीदा कलाकार ही उनका हमसफर बन जाएगा.
सायरा बानो और दिलीप साहब की उम्र में बेशक 22 साल का अंतर था, लेकिन इश्क ने कहां कभी उम्र रंग-रूप या जात-पात देखी. क्योंकि जब इश्क का रंग चढ़ता है तो, दुनिया के हर रंग फीके पड़ जाते हैं. सायरा बानों और दिलीप कुमार ने भी 1966 में शादी कर ली.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.