नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)' 3 जून को बडे़ पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को लेकर हर शख्स में एक अलग ही उत्साह और जोश देखने को मिल रहा था. खुद अक्षय और फिल्म की पूरी टीम ने इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म से जैसी उम्मीदें की गई थी, यह बॉक्स ऑफिस पर उनका जबरदस्त प्रदर्शन नहीं कर पाई है.
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने किया निराश
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन औसतन कमाई के साथ शुरुआत की है. सबसे ज्यादा गौर करने की बात तो यह है कि अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' उनकी पिछली फ्लॉप फिल्म 'बच्चन पांडे' के बराबर भी पहले दिन का कलेक्शन नहीं जुटा पाई है. ऐसे में अब ये मेकर्स के लिए थोड़ी चिंता की बात जरूर हो सकती है.
'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दिन किया इतना कारोबार
अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने 'सम्राट पृथ्वीराज' के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने भारत में शुक्रवार को सिर्फ 10.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
#SamratPrithviraj gathered momentum towards evening on Day 1... Biz at metros - which started slow - did not escalate, but mass circuits showed upward trends... Biz should grow on Day 2 and 3, needs that push for a strong weekend total... Fri ₹ 10.70 cr. #India biz. pic.twitter.com/fOi7NKA1Nd
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2022
अब अगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो इसे वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा देखी गई 'सम्राट पृथ्वीराज'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'सम्राट पृथ्वीराज' को सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में देखा गया है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की ऑडियंस को हिंदू सम्राट राजा की कहानी से आकर्षित किया है. धीमी शुरुआत के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड में बेतरन प्रदर्शन करने सफल हो सकती है.
क्या 'सम्राट पृथ्वीराज' पर पड़ा क्लैश का असर?
बता दें कि 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ ही साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के प्रोडक्शन में बनी 'मेजर' और कमल हासन की 'विक्रम' भी रिलीज की गई है. अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि तीनों ही फिल्मों को इस बड़े कलैश का काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
फिल्म में दिखे ये सितारे
गौरतलब है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं. इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की है. इसके साथ ही इसमें संजय दत्त और सोनू सूद ने भी अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें- IIFA 2022: ग्रीन कार्पेट पर हादसे का शिकार होने से बचीं राखी सावंत, ऐसी ड्रेस पहनना पड़ गया भारी